डीसी मॉडल स्कूल में विश्व मदर दिवस का आयोजन
डीसी मॉडल स्कूल में विश्व मदर दिवस का आयोजन
फिरोजपुर, 9 मई, 2024
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विश्व मदर दिवस के उपलक्ष्य में मानेक शॉ हॉल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रैप 2 के विद्यार्थियो की मॉम ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि स्कूल में बच्चो की माता द्वारा ही मंच का संचालन करने के अलावा अन्य गतिविधियो में हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल ने कहा कि विश्व में मां का दर्जा सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि मां बच्चे को जन्म देती है, इसलिए वह ब्रहा् है, उसे पालती है तो
विष्णु है तो बालक का संहार भी करती है और वह महेश कहलाती है। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को अपनी मां का सम्मान करना चाहिए।
एवीपी एलीमैंट्री प्रीति सेठी ने बताया कि बच्चो की माता के लिए एक ड्रैस कोड निर्धारित किया गया, जिसमें सभी माताओ ने जहां अपने बच्चो को दुलार किया तो वहीं बच्चो ने मां की ममता के प्रति भाव प्रकट किए। रैंप पर माताए अपने नन्ने-मुन्ने बच्चो के साथ चली। कार्यक्रम में पहुंची माताओ ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा विश्व मदर दिवस को मनाने के लिए अच्छा प्रयास किया है।
इस अवसर पर, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, एजीएम हीना अरोड़ा, प्रियंका, सोनिया गुलाटी, नीरू शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।