डीसीएम इंटरनैशनल ने अनाथालय के बच्चों संग मनाया क्रिसमिस कार्यक्रम, भेंट किए उपहार
डीसीएम इंटरनैशनल ने अनाथालय के बच्चों संग मनाया क्रिसमिस कार्यक्रम, भेंट किए उपहार
फिरोजपुर, 24 दिसम्बर, 2020
क्रिसमिस को अनाथ बच्चो के साथ मनाने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत आर्य अनाथालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीसीएम के स्टॉफ ने जहां बच्चों के साथ समय बिताया, वहीं कई मनोरंजक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया।
वीपी एडमिन मनरीत सिंह ने बताया कि संगीत टीम द्वारा जहां वाद्ययंत्रो के द्वारा गीत सुनाएं तो वहीं आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग की तरफ से वेस्ट मैटीरियल से सजावटी व यूजएबल सामान बनाकर बच्चों स्किल प्रदान की। इस दौरान बच्चों के माध्य चुटकुले, गीत, कविताए भी सुनी व सुनाई गई तथा क्रिसमिस के महत्तव व प्रभु यीशू के जीवन के बारे में सभी को बताया।
उन्होंने कहा कि त्यौहार हमे आपसी भाईचारे, सद्भावना, एकता व प्यार से रहने का संदेश देते है। इस अवसर पर बच्चों को उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में अनाथालय से अमृतपाल, स्कूल अध्यापक वंदना भंडारी, रमेश तिवारी, मनदीप, गगनदीप कौर, रीटा चोपड़ा, वीर सिंह, अभिमन्यू सहित अन्य उपस्थित थे।