जिला फेन्सिंग एसोसिएशन की ओर से करवाई गयी वार्षिक सुब जूनियर , कैडेट , जूनियर एवम सीनियर जिला फेन्सिंग चैंपियनशिप – 2020 – 2021
6 वे आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल के तीसरे चरण में जिला फेन्सिंग एसोसिएशन की ओर से वार्षिक सुब जूनियर , कैडेट , जूनियर एवम सीनियर जिला फेन्सिंग चैंपियनशिप - 2020 - 2021 करवाई गयी
जिला फेन्सिंग एसोसिएशन की ओर से करवाई गयी वार्षिक सुब जूनियर , कैडेट , जूनियर एवम सीनियर जिला फेन्सिंग चैंपियनशिप – 2020 – 2021
16 वे आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल के तीसरे चरण में जिला फेन्सिंग एसोसिएशन की ओर से वार्षिक सुब जूनियर , कैडेट , जूनियर एवम सीनियर जिला फेन्सिंग चैंपियनशिप – 2020 – 2021 करवाई गयी
फिरोजपुर, 23.11.2020: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि जैसा कि सभी जानते है कि मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवम फाउंडेशन सदैव से ही सामाजिक कल्याण के कार्यो में अग्रसर रहती है |
इस बार कोविड -19 जैसी महामारी से वही इंसान जूझ सका है जो शारीरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ है , इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए इस बार आर्ट एंड फेस्टिवल के अंतर्गत 8 – 22 नवम्बर तक जहाँ एक और क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया वही दूसरी ओर अल्फा माइंड के सहयोग से चेस चैंपियनशिप एवम अब जिला फेन्सिंग एसोसिएशन की और से जिला फेन्सिंग प्रतियोगिता करवाई गयी |
मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवम फाउंडेशन के उप प्रधान श्री गौरव सागर भास्कर ने इस अवसर पर कहा कि तलवारबाजी ओल्य्मिक खेलो में खेली जाने वाली प्रथम खेलो में से एक थी | यह जहाँ शारीरिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है , वही मानसिक वृद्धि के लिए अत्यंत लाभकारी है , जो आज कल के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है |
फेन्सिंग प्रतियोगिता का आरम्भ फिरोजपुर के प्रेस क्लब के प्रधान श्री जसविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया | इस पश्चात जिला फेन्सिंग एसोसिएशन के सदस्य श्री जितेश अगरवाल ( प्रेसिडेंट ) , श्री अशोक शर्मा ( जनरल सेक्रेटरी ) , श्री सुनील शर्मा ( सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ) , श्री बलराज सिंह ( ऑर्गनइसेर सेक्रेटरी ) , श्री दविंदर नाथ शर्मा, श्री कुलविंदर सिंह , श्री तजिंदर सिंह , श्री ॐ प्रकाश , श्री ओपिंदर सिंह , श्री कमलदीप सिंह , श्री पंकज चौरसिया , श्री बच्चितर सिंह , श्री बबल्दीप सिंह , श्री गुरसेवक सिंह , श्री इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में जिला फेन्सिंग प्रतियोगिता करवाई गयी |
विवेकानंदा वर्ल्ड स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री विपन कुमार शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि जहाँ 16 वे मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत जहाँ समाज के लोगो को स्वस्थ रहने का सन्देश देने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट रखा गया , वही विद्यार्थियों के लिए फेन्सिंग प्रतियोगिता करवाई गयी | जिसमे लगभग 100 प्रतिभागियों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया |
अलग अलग वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार से समानित किया गया , जिसमे सब जूनियर ( फॉयल लडको ) में प्रथम पुश्प्नाथ , द्वित्य मनरूप सिंह और तीसरे स्थान पर हृदय रहे , सब जूनियर ( फॉयल लडकियों ) में रुबाब शर्मा प्रथम , अर्शिया दूसरे स्थान पर और नवरोज कौर एवम तनिष्का चोपरा तीसरे स्थान पर रहे | सब जूनियर ( ईपी लडको ) में प्रथम अर्नव , द्वित्य मानव एवम तीसरे स्थान पर पुश्प्नाथ और सनी रहे , सुब जूनियर ( ईपी लडकियों में प्रथम स्थान पर रुबाब शर्मा , द्वुत्य स्थान पर अर्शिया अरोरा एवम तीसरे स्थान पर तनिष्का चोपरा और काव्यांजलि रहे |
इस पश्चात कैडेट ( फॉयल लडको ) में प्रथम तजिंदर सिंह , द्वित्य अर्नव विशिष्ट और तीसरे स्थान पर गुरशरण सिंह एवम मानवजीत सिंह रहे , कैडेट ( फॉयल लडकियों ) में प्रथम रुबाब , द्वित्य स्थान पर अर्शिया और तीसरे स्थान पर अक्षिता एवम तनिष्का रहे | कैडेट ( ईपी लडको में प्रथम स्थान पर सुखप्रीत सिंह , द्वित्य स्थान पर आर्यन बजाज और तीसरे स्थान पर बलविंदर सिंह एवम जशनप्रीत सिंह रहे | कैडेट ( ईपी लडकियों ) में प्रथम स्थान पर परिणीता , द्वित्य स्थान पर आस्था और तीसरे स्थान पर सृष्टि शर्मा एवम अवनीत कौर रहे