शत फीसदी रहा डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परिणाम, नॉन मैडिकल में सिद्धार्थ व युक्ता ने हासिल किए 95.6 फीसदी अंक
शत फीसदी रहा डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परिणाम, नॉन मैडिकल में सिद्धार्थ व युक्ता ने हासिल किए 95.6 फीसदी अंक
फिरोजपुर, 13 जुलाई, 2020
सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा बाहरवीं के परिणाम में डीसी मॉडल सीनियर सैैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत फीसदी परिणाम के साथ पूरे जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के कुल 205 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और 36 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए है। प्रिंसिपल राखी ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय स्कूल के मेहनती स्टॉफ को जाता है, जिन्होंने दिन-रात एक करके विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की।
वीपी सीनियर सैकेंडरी अजय मित्तल ने कहा कि मैडिकल स्ट्रीम में सहजदीप कौर ने 94.8 फीसदी के साथ प्रथम, रूहानी ने 94.2 फीसदी के साथ द्वितीय तथा पलक बांगा व छवि ने 93.4 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। उसी तरह नॉन मैडिकल में सिद्धार्थ चौधरी व युक्ता ने 95.6 फीसदी के साथ पहला, गविश व विदात्री ने 95 फीसदी के साथ दूसरा तथा प्रथम भाटिया ने 94.6 फीसदी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
विद्यार्थियों की सफलता पर अध्यापकों सन्नी सचदेवा, सुरेश शर्मा, विजय कटारिया, राजेन्द्र प्रसाद, नवीन जयसवाल, विजय मोंगा, सौरभ बांबा ने अभिभावकों को बधाई देेते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।