75वे वर्ष में प्रवेश हुआ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स, महा शांति यज्ञ का आयोजन
विश्व शांति की कामना को लेकर सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता सहित अनेको ने डाली आहूति, मंत्रोच्चारण से सम्पूर्ण हुआ यज्ञ
75वे वर्ष में प्रवेश हुआ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स, महा शांति यज्ञ का आयोजन
-विश्व शांति की कामना को लेकर सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता सहित अनेको ने डाली आहूति, मंत्रोच्चारण से सम्पूर्ण हुआ यज्ञ-
फिरोजपुर, 11 जनवरी, 2020: शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल योगदान डालने वाले डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में महा शांति यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें विशेष रूप से पधारे पुरोहितो ने मंत्रोच्चारण के साथ विश्व शांति की कामना करते हुए जजमानो से आहूतिया डलवाई।
प्रिंसिपल राखी ठाकुर ने बताया कि डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित इस शांति महायज्ञ में समूह के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता व डॉयरैक्ट कांता गुप्ता ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। इस महायज्ञ में शहर की प्रमुख धार्मिक-सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों के अलावा एसएमसी कमेटी के सदस्यो व डीसीएम ग्रुप के अध्यापक व अन्य सदस्यगण पहुंचे।
ठाकुर ने कहा कि देश जिस वक्त विभाजन का दंश झेल रहा था उस वक्त महान शिक्षाविद्व श्री एम.आर. दास के मन में विचार पैदा हुआ और उन्होंने लोगों के दिल में शिक्षा का प्रसार करने की भावना से ऐसा पौधा लगाया जोकि आज वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है। जहां एक तरफ विभाजन के कारण लोगों के दिलों में पलायन का विचार पैदा हो रहा था, उस कठिन समय में उन्होंने सीमावर्ती जिले में डी.सी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की स्थापना की और स्थानीय लोगों को उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाई। उन्हीं की बदौलत ही आज यह स्कूल विश्व भर में शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। स्कूल के 75 वर्ष के इतिहास में इसे 2015 में पंजाब का बेस्ट स्कूल घोषित किया गया तो वहीं समाजिक सारोकार हेतू चलाई उपलब्धियों में इसे देश भर में नंबर 2 रैंक प्राप्त है। स्कूल के विद्यार्थी आए दिन नए अविष्कार कर स्कूल का नाम विश्व के मानचित्र पर चमका रहे है।
इस अवसर पर डा. कमल बागी, चन्द्रमोहन हांडा, ललित मोहन गोयल, डा. हर्ष भोला, रैडक्रास सैक्रेटरी अशोक बहल, डा. सौरभ ढल्ल, एडवोकेट पंडित सतीश शर्मा, दीपक शर्मा, मनोज आर्य, राजेश वर्मा, एडवोकेट जे.एस. सोढ़ी, एडवोकेट नरेश कक्कड़, रिटायर्ड कर्नल वाई.पी. रामपाल, पृथ्वीराज मोंगा, विजय सतीजा, नवीन मित्तल, मनजीत सोढ़ी, बालकृष्ण मित्तल, वीपी मनीश बांगा, अजय अरोड़ा, विजय आन्नद सहित अन्य उपस्थित थे।
इन्होंने विश्व में चमकाया स्कूल का नाम
श्री दास द्वारा बहाई शिक्षा की गंगा में डुबकी लगाकर लाखों विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च जहां उच्च पदों पर आसीन है तो वहीं उनके बताए मार्ग का अनुसरण भी कर रहे है। उन्होंने बताया कि डिप्टी चीफ इंटीग्रेटिड डिफैंस स्टॉफ के अनिल अहूजा, राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी, लॉफ्टर योगा के जनक डा. मदन कटारिया, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के डॉक्टर संदीप संधा, इंडियन आर्मी के सर्जन मेजर डा: रजत प्रभाकर, भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमित सिंगला, टैलीविजन एक्ट्रैस एनी गिल्ल, इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी विकास मदान, आईएएस डीपीएस खरबंदा, पीसीएम कुसुम व खुशदिल, एडीसी हिमांशु अग्रवाल, विधायक सुखपाल भुल्लर जैसी अनेको ऐसी शख्सियते जिन्होंने न्यायपालिका, कार्यपालिका, पुलिस, आर्मी सहित अन्य क्षेत्र में सेवाएं देकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कूल द्वारा मिडास का भी गठन किया जा चुका है।