Ferozepur News
48वीं जूनियर नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में दास एंड ब्राऊन के अंशव ने जीता गोल्ड मैडल
16 से 20 जुलाई को भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थी अंशव ने-
48वीं जूनियर नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में दास एंड ब्राऊन के अंशव ने जीता गोल्ड मैडल
– 16 से 20 जुलाई को भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थी अंशव ने-
-हैबिटेट सैंटर में एक्वा स्टॉर स्वीमिंग पूल में तैयार हो रहे विश्वस्तरीय स्वीमर: अजलप्रीत-
– 16 से 20 जुलाई को भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थी अंशव ने-
-हैबिटेट सैंटर में एक्वा स्टॉर स्वीमिंग पूल में तैयार हो रहे विश्वस्तरीय स्वीमर: अजलप्रीत-
फिरोजपुर, 21 जुलाई, 2022
48वीं जूनियर नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थी अंशव जिंदल ने 1 गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्राऊंज मैडल जीतकर पूरे देश में में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन किया है। चैम्पियनशिप में स्कूल के बाहरवी के विद्यार्थी अंशव ने 16 से 20 जुलाई को ओडिसा के भुवनेश्वर में होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था।
प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि अंशव ने इस प्रतियोगिता में 100 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मैडल, 50 मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर मैडल तथा 200 मीटर बटर फ्लाई में ब्राऊंज मैडल जीता है। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यो के तैराको ने हिस्सा लिया था। अंशव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलो में राज किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले अंशव ने स्टेट चैम्पियनशिप में 8 विभिन्न इवेंट में 8 सोने के तगमे जीतकर एक नया रिकार्ड स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि अंशव पहला ऐसा स्वीमर है, जिसने स्टेट चैम्पियनशिप में एक कीर्तिमान बनाया है।
अंशव के पिता त्रिलोक जिंदल ने बताया कि बचपन से ही उसके बेटे का ख्वाब बड़ा स्वीमर बनने का रहा है और अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने में वह कोशिश करते है। उन्होंने कहा कि अंशव ने पहले भी कई चैम्पियनशिप में अनेको मैडल जीतकर स्कूल सहित जिले का नाम पंजाब सहित देशभर में चमकाया है। प्रिंसिपल याचना चावला, डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, वीपी डा. सैलिन, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत, स्पोर्टस अधिकारी अभिषेक, कोच नवनीत भुल्लर, मेघा, मिथलेश ने अंशव की सफलता पर अभिभावको को बधाई देते हुए अंशव के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डीसीएम ग्रुप की हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने कहा कि दास एंड ब्राऊन स्कूल में हैबिटेट सैंटर की स्थापना की गई है, जहां पर विश्वस्तरीय सुविधाओ से लैस एक्वा स्टॉर स्वीमिंग पूल स्थापित किया गया है। यहां पर जिले के उन सभी होनहार खिलाडिय़ों को कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है, जोकि स्वीमिंग में रूचि रखते है और आगे बढक़र जिले का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहते है। यहां पर अनुभवी कोच होने के अलावा छोटे बच्चो और बड़ो के लिए अलग-अलग पूल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह पूल अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस है। हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने बताया कि कहा कि स्वीमिंग पूल फिरोजपुर के लोगो के लिए तोहफा है।
48वीं जूनियर नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थी अंशव जिंदल ने 1 गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्राऊंज मैडल जीतकर पूरे देश में में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन किया है। चैम्पियनशिप में स्कूल के बाहरवी के विद्यार्थी अंशव ने 16 से 20 जुलाई को ओडिसा के भुवनेश्वर में होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था।
प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि अंशव ने इस प्रतियोगिता में 100 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मैडल, 50 मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर मैडल तथा 200 मीटर बटर फ्लाई में ब्राऊंज मैडल जीता है। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यो के तैराको ने हिस्सा लिया था। अंशव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलो में राज किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले अंशव ने स्टेट चैम्पियनशिप में 8 विभिन्न इवेंट में 8 सोने के तगमे जीतकर एक नया रिकार्ड स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि अंशव पहला ऐसा स्वीमर है, जिसने स्टेट चैम्पियनशिप में एक कीर्तिमान बनाया है।
अंशव के पिता त्रिलोक जिंदल ने बताया कि बचपन से ही उसके बेटे का ख्वाब बड़ा स्वीमर बनने का रहा है और अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने में वह कोशिश करते है। उन्होंने कहा कि अंशव ने पहले भी कई चैम्पियनशिप में अनेको मैडल जीतकर स्कूल सहित जिले का नाम पंजाब सहित देशभर में चमकाया है। प्रिंसिपल याचना चावला, डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, वीपी डा. सैलिन, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत, स्पोर्टस अधिकारी अभिषेक, कोच नवनीत भुल्लर, मेघा, मिथलेश ने अंशव की सफलता पर अभिभावको को बधाई देते हुए अंशव के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डीसीएम ग्रुप की हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने कहा कि दास एंड ब्राऊन स्कूल में हैबिटेट सैंटर की स्थापना की गई है, जहां पर विश्वस्तरीय सुविधाओ से लैस एक्वा स्टॉर स्वीमिंग पूल स्थापित किया गया है। यहां पर जिले के उन सभी होनहार खिलाडिय़ों को कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है, जोकि स्वीमिंग में रूचि रखते है और आगे बढक़र जिले का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहते है। यहां पर अनुभवी कोच होने के अलावा छोटे बच्चो और बड़ो के लिए अलग-अलग पूल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह पूल अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस है। हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने बताया कि कहा कि स्वीमिंग पूल फिरोजपुर के लोगो के लिए तोहफा है।