Ferozepur News
47वीं सब-जूनियर व जूनियर नैशनल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में पश्चिम बंगाल का ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा
47वीं सब-जूनियर व जूनियर नैशनल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में पश्चिम बंगाल का ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा
-दास एंड ब्राऊन स्कूल में आयोजित चार दिवसीय नैशनल योग चैम्पियनशिप में हरियाणा दूसरे तथा झारखंड को मिला तीसरा स्थान-
फिरोजपुर, 31 अक्टूबर, 2022:
अंर्तराष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में आयोजित 47वीं सब-जूनियर व जूनियर नैशनल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में योगा का महाकुंभ हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल ने ओवरऑल ट्राफी पर बाजी मारकर नैशनल चैम्पियन का खिताब हासिल किया है, जबकि हरियाणा को फस्र्ट रनर-अप दूसरे तथा झारखंड को द्वितीय रनर-अप की ट्रॉफी मिली।
चार दिवसीय चैम्पियनशिप के दौरान विजेताओ की हौंसला अफजाई हेतू पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न योग प्रतियोगिताओ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले योगार्थियो के अलावा उनके अधिकारियो, रैफरी का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता पंजाब प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की, जबकि समारोह में सीए वरिन्द्र मोहन सिंघल, उद्योगपति समीर मित्तल, आईटीओ विवेक मल्होत्रा, एक्सईएन आदेश गुप्ता, नायब तहसीलदार विजय बहल, एसबीएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गजलप्रीत सिंह, प्रिंसिपल प्रगट बराड़, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, विपुल नारंग, प्रिंसिपल रविन्द्र शर्मा, दविन्द्र बजाज, गोबिंद राम अग्रवाल, एडवोकेट अश्विनी ढींगरा, डा. पियूष गुप्ता सहित अन्य गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
योगा फैडरेशन ऑफ इंडिया के चैयरमेन अशोक अग्रवाल ने बताया कि नैशनल योगासन स्पोर्टस कम्पीटिशन, आॢटस्टिक योगासन, आर्टिस्टिक पेयर योग, रिधमिक योगासन, फ्री फोलो योगासन, प्रोफैशनल मेन योगासन की प्रतियोगिताए विभिन्न आयु वर्ग में हुई थी। जिसमें सब-जूनियर अंडर 8 से 10 आयु वर्ग गल्र्स व ब्वॉयज में पश्चिम बंगाल के स्मृद्धि दास व सायान दास ने पहला, केरला की अनुवरनिका एस तथा पश्चिम बंगाल की प्रियांगशु बैग ने दूसरा स्थान हासिल किया। 10 से 12 आयु वर्ग में वैस्ट बंगाल की रंकिता मोंडाल व डयूटिमो जाना ने पहला तथा वैस्ट बंगाल के पाऊशाली कांगाकबैंक तथा सुप्रियो साकार ने दूसरा स्थान हासिल किया। 12 से 14 आयु वर्ग में हरियाणा की करूणा तथा वैस्ट बंगाल की ऋतम दास ने पहला तथा वैस्ट बंगाल के ओड्रिला बोर तथा बंगाल के स्वातिक कोले ने दूसरा स्थान हासिल किया।
आर्टीस्टिक सोलो योगासन 8 से 18 आयु वर्ग में वैस्ट बंगाल के ऋतु मोंंडाल, सीरिजा साहा तथा सुष्मित दास गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र के श्रिया संदीप विभंदिक, हरियाणा की सृष्टि व दीपांशु ने दूसरा स्थान हासिल किया है। फ्री फोलो योगा डांस 8 से 18 आयु वर्ग में वैस्ट बंगाल ने पहला, हरियाणा ने दूसरा तथा राजस्थान ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
सभी विजेता टीमो को अतिथियो व आयोजको द्वारा ट्राफी, मैडल व प्रशंसा पत्रो के साथ सम्मानित किया गया।
पंजाब योगा एसोसिएशन के प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने सभी विजेताओ का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि वाकई ये योगार्थी एक स्वस्थ समाज की सरंचना कर रहे है। उन्होंने कहा कि वास्तव में योग आत्मा को परमात्मा से मिलवाने का एक साधन है और जिस लचकीले शरीर के साथ प्रतिभागियो ने योगासन किए, वह सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। सीमावर्ती जिले में राष्ट्र स्तर की चैम्पियनशिप होने से जहां फिरोजपुर में टूरिज्म प्रफुल्लित होगा, वहीं यहां का कारोबार भी बढ़ेगा। उन्होंने चैम्पियनशिप के समापन की रस्मी घोषणा भी की।