36वें आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर फिरोजपुर मंडल में विडियो कांफ्रेंस का आयोजन
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया
36वें आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर फिरोजपुर मंडल में विडियो कांफ्रेंस का आयोजन
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया
Ferozepur, September 22, 2020: 36वें आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनांक 22.09.2020 को फिरोजपुर मंडल में एक विडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने की | इस विडियो कांफ्रेंस में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री अरुण कुमार तथा मंडल के सभी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षकों ने भाग लिया |
इस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि फिरोजपुर मंडल से 370 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लगभग 5 लाख श्रमिकों को उनके मूल गंतव्य स्थान पहुँचाया गया इस दौरान आरपीएफ ने व्यवस्था बनाए रखने में अभूतपूर्व योगदान दिया इसके लिए वे बधाई के पात्र है | आरपीएफ ने रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से वर्ष 2019 में 217 बच्चों एवं इस वर्ष अब तक 51 बच्चों को बचाया | मंडल के 5 स्टेशनों-अमृतसर, लुधियाना, जालंधर सिटी , पठानकोट कैंट तथा उधमपुर में एक्स-रे बैगेज स्क्रीनर लगे हुए है जहाँ यात्रियों के सामानों की जाँच स्टेशन जाने से पूर्व किया जाता है | अमृतसर तथा जालंधर रेलवे स्टेशनों के आरपीएफ बैरकों के रिपेयर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है | मंडल के जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, फगवाड़ा एवं फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जाती है |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि लुधियाना, जालंधर तथा अमृतसर में सभी कंडम क्वार्टरों को तोड़ने में, रेलवे स्टेशनों के परिसरों में आस-पड़ोस के लोग कूड़ा फेंक कर गंदगी फैला रहे थे इसे रोकने हेतू, ट्रैक के किनारे दीवार बनाने में आरपीएफ ने अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्यवाही किया | इस वर्ष अब तक आरपीएफ द्वारा 13 ड्राइव चलाकर 360 जगहों से अतिक्रमण को हटाया गया | उन्होंने सभी आरपीएफ कर्मियों से कहा कि वे अपनी शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए खेल-कूद, कसरत, योगा आदि करते रहे |
विडियो कांफ्रेंस के अंत में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया |