24 वर्षों के पश्चात् फिरोजपुर मंडल में T-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन
“24 वर्षों के पश्चात् फिरोजपुर मंडल में T-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन |”
फिरोजपुर, 7.12.2020: मंडल खेल अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल में 28 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2020 के बीच फिरोजपुर मंडल के विभिन्न विभागों के मध्य एक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया | 5 दिसम्बर को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए | पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंजीनियरिंग स्ट्राइकर्स ने कमर्शियल चैंपियंस को परास्त किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेडिकल एंड एकाउंट्स वारियर्स ने मैकेनिकल सनराइजर्स को मात दी |
6 दिसम्बर को इस टूर्नामेंट के फाइनल में, इंजीनियरिंग स्ट्राइकर्स के कैप्टेन श्री पंकज राणा ने टॉस जीतकर मेडिकल एंड एकाउंट्स वारियर्स के कैप्टेन डॉ एस. पी. शर्मा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया | मेडिकल एंड एकाउंट्स वारियर्स के श्री सन्नी एवं श्री सुनील की शानदार बल्लेबाजी एवं शतकीय साझेदारी की बदौलत 183 रनों का लक्ष्य दिया | जबाव में इंजीनियरिंग स्ट्राइकर्स ने श्री गुरप्रीत की 66 रनों की शानदार ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लक्ष्य हासिल करने में सफल रही | मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन इंजीनियरिंग स्ट्राइकर्स ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए कप अपने नाम किया | इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच पुरूस्कार श्री गुरप्रीत को दिया गया जबकि टूर्नामेंट में बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के कारण श्री अनिल यादव को मैन ऑफ़ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड श्री सुनील, बेस्ट बॉलर का अवार्ड श्री अनिल यादव तथा बेस्ट फील्डर का अवार्ड श्री रवि को दिया गया | इंजीनियरिंग स्ट्राइकर्स के कोच वरि. मंडल अभियंता श्री अनुराग कुमार पिछले 15 दिनों से अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए काफी परिश्रम किया और आखिकार उनकी मेहनत रंग लायी |
फाइनल मुकाबले के पश्चात् डी सी मॉडल स्कूल एवं डीआरएम इलेवन के बीच 12 ओवरों का एक सीमित दोस्ताना मैच खेला गया | जिसमें डीआरएम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री मनीष, श्री सुधीर (कैप्टेन) तथा श्री अनिल यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 136 रनों का विशाल लक्ष्य दिया | जबाव में डी सी मॉडल ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया परन्तु टीम 12 ओवरों में केवल 120 रन ही बना सकी और यह मुकाबला डीआरएम इलेवन के नाम रहा |
मैच के समापन पर पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती नमिता अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल तथा डी सी मॉडल स्कूल के सीईओ श्री अनिरुद्ध गुप्ता मौजूद रहे | खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यतिगत पुरूस्कार भी दिए गए | मंडल रेल प्रबंधक ने विजेता टीम के प्रत्येक खिलाडियों को 1100 रु. तथा उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाडियों को 500 रु. पुरूस्कारस्वरुप दिए | अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मंडल खेल अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह, सहायक अभियंता श्री विपन धींगरा, खेल सचिव श्री सुखचरण सिंह बरार, किशन कुमार आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और यह घोषणा किया कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे जिससे ना केवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ेगी बल्कि उनके मध्य आपसी सामंजस्य भी बढ़ेगा | अगला मैच रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के साथ डीआरएम इलेवन का होगा |
यह टूर्नामेंट फिरोजपुर मंडल द्वारा लगभग 24 वर्षों के पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन एवं मंडल खेल अधिकारी के अथक प्रयासों से कराया गया | यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ जिसमें रेलवे अधिकारियों एवं उनके परिवार एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | इस टूर्नामेंट का समापन बेहतर खेल भावना के प्रदर्शन के साथ हुआ |