24वीं जूनियन गोल्फ एक्सपर्ट चैम्पियनशिप कैविन गुप्ता ने जीता गोल्ड मैडल, जिले का चमकाया नाम
24वीं जूनियन गोल्फ एक्सपर्ट चैम्पियनशिप कैविन गुप्ता ने जीता गोल्ड मैडल, जिले का चमकाया नाम
-दास एंड ब्राऊन स्कूल में चौथी कक्षा का विद्यार्थी है कैविन, खेल में परिपक्वता देख सभी है हैरान-
फिरोजपुर, 26 मार्च, 2023
कहते है पूत के पांव पालने में नजर आते है। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थी कैविन गुप्ता ने चंडीगढ़ के सीजीए गोल्फज रेंज में आयोजित 24वीं जूनियन गोल्फ एक्सपर्ट चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि कैविन ने ई कैटागिरी में जैसे ही खेलना शुरू किया तो सभी उसकी खेल में परिपक्वता देखकर हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि कैविन स्कूल में चौथी कक्षा का विद्यार्थी है और पढ़ाई सहित अन्य गतिविधियो में भी सबसे अव्वल रहता है। प्रिंसिपल ने बताया कि कैविन रोजाना स्कूल के गोल्फ ग्राऊंड में प्रैक्टिस करता है। कैविन के पिता डा. अनिरूद्ध गुप्ता विख्यात शिक्षविद्व है तथा माता डा. रागिनी गुप्ता भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी है।
कोच अमन ने बताया कि स्कूल सहित अन्य जगह होने वाली गोल्फ चैम्पियनशिप में भी कैविन गुप्ता अव्वल रहता है। उन्होंने बताया कि जब वह गोल्फ के मैदान में जाता है तो उसका फोक्स सीधे गेंद की तरफ होता है और इतनी छोटी आयु में जिस तरह कैविन खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है वह वाकई प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि कैविन द्वारा गोल्ड मैडल जीतना पूरे जिले के लिए हर्ष का विषय है।
वीपी एडमिन डा. सैलिन ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ-साथ उनकी पसंदीदा गेम्स पर भी फोक्स किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में स्थित हैबिटेट सैंटर में विभिन्न खेलो का प्रबंध किया गया है, जिसमें अनुभवी कोच द्वारा खिलाडिय़ो को आधुनिक तकनीक से खेलो की कोचिंग दी जाती है। हैबिटेट सैंटर विश्वस्तरीय सुविधाओ से लैस है।
कैविन गुप्ता की सफलता पर सीनियर वीपी सजल, एवीपी सुमन मोंगा, कोआर्डीनेटर सिमरण संधू, अंबिका, खेल अधिकारी अभिषेक, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्र कौर, रूपाली रत्तरा, अध्यापिका वृंदा सहित अन्य ने बधाई दी है।