Ferozepur News

2025 में इंटैक फिरोजपुर में टूरिज्म को प्रफुल्लित करने के उठाएगी विशेष कदम: डा. अनिरूद्ध गुप्ता

जिले में करवाया जाएगा मिल्ट्री लिटरेचर फैस्टिवल, टूरिज्म में विश्व के नक्शे पर चमकाया जाएगा फिरोजपुर का नाम

2025 में इंटैक फिरोजपुर में टूरिज्म को प्रफुल्लित करने के उठाएगी विशेष कदम: डा. अनिरूद्ध गुप्ता

2025 में इंटैक फिरोजपुर में टूरिज्म को प्रफुल्लित करने के उठाएगी विशेष कदम: डा. अनिरूद्ध गुप्ता
-जिले में करवाया जाएगा मिल्ट्री लिटरेचर फैस्टिवल, टूरिज्म में विश्व के नक्शे पर चमकाया जाएगा फिरोजपुर का नाम –
फिरोजपुर, 31 दिसम्बर, 2024
सीमावर्ती जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा ऐतिहासिक धरोहर की संभाल के  लिए वर्ष 2025 में द इंडिया नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हैरिटेज -इनटैक- द्वारा विशेष कदम उठाए जाएंगे। इंटैक के कंवीनर तथा हिस्टोरियन डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने बताया कि जिलें में जल्द ही पंजाब बार्डर फैस्टिवल हैरिटेज का आयोजन करवाने के अलावा यहां पर मिल्ट्री लिटरेचर फैस्टिवल भी करवाया जाएगा ताकि देश-विदेश में बैठे लोगो को यहां के ऐतिहासिक स्थलो के बारे में अवगत करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर शहीदो की धरती के नाम से विख्यात है और यहीं पर सारागढ़ी के 21 सिख शूरवीरो की शहादत से प्रेरणा लेने को मिलती है। उन्होंने कहा कि यहीं पर एंगलो सिख वार, शहीद-ए-आजम भगत ङ्क्षसह, राजगुरू, सुखदेव, बुटकेश्वर दत्त, पंजाब माता की समाधि के अलावा क्रांतिकारियो का गुप्त ठिकाना, मुदकी मैमोरियल, हरिके पत्तन, शहर के दस गेट सहित ऐसी अनेको विरासते है, जिसमें हमारा इतिहास के अलावा संस्कृति और सभ्याचार की झलक पेश होती है। डा. गुप्ता ने कहा कि इनटैक एक ऐसी संस्था है जोकि ऐतिहासिक, सभ्याचारक और संस्कृति से जुड़े स्थलो की संभाल में अहम योगदान देती है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर फोर्ट जिले की शान है और इसकी ऐतिहासिकता से हरेक को परिचित करवाने  के लिए अहम कदम उठाने पर प्रयत्न चल रहे है।
डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस साल भी फिरोजपुर हैरिटेज सर्किट रैली करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलें में फार्म टूरिज्म, रूरल टूरिज्म, हैरिटेज टूरिज्म, बार्डर टूरिज्म के तहत काफी कार्य हो सकता है। डा. गुप्ता ने कहा कि रूरल टूरिज्म में लोग सरकार की योजनाओ का लाभ उठाकर ग्रामीण टूरिज्म को काफी आगे बढ़ा सकते है।  उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि हुसैनीवाला में लगे लाईट एंड साऊंड सिस्टम को जल्द ठीक करवाया जाए। डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हुसैनीवाला के विकास के लिए घोषित की गई 25 करोड़ की राशि की जल्द प्रोजैक्ट डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजकर राशि अलॉट की जाए ताकि यहां पर विकास के कार्यो में तेजी लाई जा सके।
हिस्टोरियन डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि बेशक फिरोजपुर उद्योगिक रूप से पिछड़ा हुआ है, लेकिन ऐतिहासिक स्थलो की दृष्टि से जिले की विरासत काफी स्मृद्ध है। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय हिन्द-पाक बार्डर हुसैनीवाला में जहां रोजाना हजारो की संख्या में लोग परेड़ देखने के अलावा शहीदो को नमन करने आते है।
उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही टूरिस्ट गाईड का कोर्स भी शुरू किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले सैलानियो को यहां के ऐतिहासिक स्थलो के बारे में अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर टूरिज्म में विकसित होगा तो यहां पर होटल, रैस्टोरेंट, ढाबा, गिफ्ट शॉप सहित अन्य क्षेत्र में कारोबार के साधन विकसित होंगे।
वर्णनीय है कि डा. अनिरूद्ध गुप्ता को पंजाब सरकार द्वारा सारागढ़ी मैमोरियल ट्रस्ट तथा हुसैनीवाला मार्टयर मैमोरियल ट्रस्ट का सदस्य मनोनित कर रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button