Ferozepur News
17वीं आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप महिला वर्ग में सिल्वर मैडल जीता
17वीं आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप महिला वर्ग में सिल्वर मैडल जीता
फ़िरोज़पुर, मार्च 25, 2025: उत्तर रेलवे ने उदयपुर में आयोजित 17वीं आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप (8 से 11 मार्च) महिला वर्ग में सिल्वर मैडल जीता जिसमें फिरोजपुर मंडल की एक खिलाड़ी सुमन शामिल थी।
फाइनल मुकाबला उत्तर रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे के बीच था जिसमें उत्तर रेलवे की टीम उपविजेता रही। सुमन फिरोजपुर मंडल में कार्मिक शाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत है। 2010 के काॅमनवेल्थ गेम्स में सुमन ने कांस्य पदक जीती थी। वर्ष 2010 में उन्हें बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड भी मिला था।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती साक्षी सिंह ने सुमन को उनके शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।