फिरोजपुर पुलिस की पूछताछ दौरान आरोपियों ने किया ब्लास्ट का खुलासा
जीजा-साला ने किया था फिरोजपुर नमक मंडी में ब्लास्ट
फिरोजपुर पुलिस की पूछताछ दौरान आरोपियों ने किया ब्लास्ट का खुलासा
पाक आतंकियों ने आरोपियों को भेजे थे टिफिन बम
फिरोजपुर। छह सितंबर की रात एक बजे शहर की नमक मंडी में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी जीजा-साला ने फिरोजपुर पुलिस की पूछताछ दौरान ली है। उक्त आरोपियों ने पंद्रह सितंबर को जलालाबाद सब्जी मंडी में टिफिन बम से ब्लास्ट किया था। पाक में बैठे आतंकी संगठनों से दोनों के संबंध है, उक्त बम भी उन्हीं लोगों ने इन्हें भेजे थे, जो विभिन्न जगहों पर ब्लास्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। बम आपरेट करने में निपुण नहीं होने के चलते लोगों की जानें बची है। फिरोजपुर पुलिस दोनों आरोपियों को पूछताछ वास्ते मुक्तसर जेल से रिमांड पर लाई है।
एसपी (आपरेशन)गुरमीत सिंह चीमा ने बताया कि छह सितंबर की रात एक बजे के करीब नमक मंडी फिरोजपुर में ब्लास्ट हुआ था, इस धमाके में मोंगा मनियारी की दुकान का सामान जल कर राख हो चुका था। ब्लास्ट करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। पंद्रह सितंबर को जलालाबाद सब्जी मंडी में रात सवा आठ बजे टिफिन बम से ब्लास्ट करने के बाद आरोपी सुखविंदर सिंह (साला) उर्फ सुक्खा वासी सीमांत गांव चांदीवाला जिला फिरोजपुर व प्रवीन कुमार (जीजा) वासी सीमावर्ती गांव धर्मूवाला (जलालाबाद) जिला फाजिल्का को काबू किया था। प्रवीन के खेत से पुलिस को एक टिफिन बम मिला था। उसी के बाद पुलिस ने उक्त दोनों से पूछताछ शुरू की थी। 27 सितंबर को ज्यूडीशियल रिमांड पर दोनों को मुक्तसर जेल भेज दिया था। फिरोजपुर पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए मुक्तसर जेल से लेकर आई है। पूछताछ दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि छह सितंबर रात एक बजे के करीब नमक मंडी में दोनों ने टिफिन बम से ब्लास्ट किया था। एक सवाल में एसपी ने कहा कि इस मामले की तफ्तीश डीएसपी जगदीश कुमार की अगुवाई में स्पैशल टीम कर रही है। क्योंकि दोनों आरोपियों के संबंध पाक आतंकियों के साथ है। उक्त दोनों आरोपियों से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी जांच कर रही है। अभी तक इनके पास से तीन टिफिन बम मिलने की पुष्टि हुई है। इन्होंने कहां-कहां ब्लास्ट करना था और कब से टिफिन बम इनके पास आ रहे हैं और ये किन-किन लोगों को टिफिन बम आगे सप्लाई कर चुके हैं, इस मामले की जांच जारी है। एसपी ने बताया कि सुक्खा का छोटा भाई सेंट्रल जेल फिरोजपुर में पांच किलो हेरोइन व पिस्तौल के आरोप में बंद है। इनके परिवार की बैक राउंड क्रिमनल है।