12वीं जूनियर पंजाब स्टेट किकबॉक्सिंग में कृष्णा मोंगा ने जीता गोल्ड मैडल
डीसी मॉडल स्कूल की नौंवी कक्षा का विद्यार्थी है कृष्णा, पढ़ाई में भी है होशियार
12वीं जूनियर पंजाब स्टेट किकबॉक्सिंग में कृष्णा मोंगा ने जीता गोल्ड मैडल
-डीसी मॉडल स्कूल की नौंवी कक्षा का विद्यार्थी है कृष्णा, पढ़ाई में भी है होशियार-
फिरोजपुर, 24 अगस्त, 2021
12वीं जूनियर पंजाब स्टेट किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कृष्णा मोंगा ने गोल्ड मैडल जीतकर पूरे राज्य में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन किया है। मानसा में हुई चैम्पियनशिप में विभिन्न जिलो के खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया था।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी की कक्षा नोंवी के छात्र कृष्ण मोंगा ने बताया कि उसका लक्ष्य राष्ट्र स्तर पर गोल्ड मैडल जीतकर बड़े स्तर का खिलाड़ी बनने का है। उसके पिता राहुल मोंगा कैंटोनमेंट बोर्ड में अकाऊंटेंट है और माता आशु मोंगा सरकारी स्कूल की प्रिंसीपल है।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि कृष्णा शुरू से ही पढ़ाई में भी काफी होशियार है और स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियो में भी पहले नंबर पर रहता है। उन्होंने कहा कि कृष्णा मोंगा ने खेलो में गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है, जोकि गर्व की बात है। मनीश बांगा ने कहा कि डीसी मॉडल स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलो व अन्य गतिविधियो में भी विद्यार्थियो को प्रोत्साति किया जाता है ताकि बच्चो का सर्वपक्षीय विकास हो सके।