फ़िरोज़पुर में 400 बैड वाला पीजीआई सैटलाइट सेंटर का काम जून महीने में शुरू कर दिया जाएगा – विधायक पिंकी
फ़िरोज़पुर में 400 बैड वाला पीजीआई सैटलाइट सेंटर का काम जून महीने में शुरू कर दिया जाएगा – विधायक पिंकी
फ़िरोज़पुर 9 मई, 2021: फ़िरोज़पुर में करीब 2000 करोड रुपए की लागत से 400 बैड वाला पीजीआई सैटलाइट सेंटर बनेगा और करीब 490 करोड रुपए की लागत से इस हस्पताल के पहले फेस का काम जून महीने में शुरू कर दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए विधायक सरदार परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि आधुनिक मैडिकल सुविधाओं से लैस पीजीआई सैटलाइट सेंटर की बिल्डिंग बनाने के लिए एचएलएल कंपनी और हाइट कंपनी काम कर रही है और उनकी ओर से शानदार बिल्डिंग का नक्शा तैयार किया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस हस्पताल में आधुनिक मैडिकल इक्विपमेंट, बैड और मशीनों आदि पर करीब 265 करोड पर खर्च किए जाएंगे। विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि फ़िरोज़पुर का पीजीआई सैटलाइट सेंटर शुरू होने से फ़िरोज़पुर बॉर्डर बेल्ट के साथ-साथ मालवा बेल्ट के लोगों को भी लाभ मिलेगा और वह भी इस हस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे ।
विधायक पिंकी ने बताया कि पीजीआई सेटेलाइट सेंटर शुरू होने से फ़िरोज़पुर के हजारों लोगों को सीधे और असीधे रूप में रोजगार मिलेगा और विशेषझ डॉक्टर ,नर्स और अन्य सभी आधुनिक मेडिकल सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध होंगी।