Ferozepur News
फ़िरोजपुर से शहीदों की धरती की मिट्टी लेकर एंटी ड्रग रैली में भाग लेने हेतु साइकिलिस्ट हुए फ़िरोजपुर से लुधियाना के लिए रवाना
फ़िरोजपुर से शहीदों की धरती की मिट्टी लेकर एंटी ड्रग रैली में भाग लेने हेतु साइकिलिस्ट हुए फ़िरोजपुर से लुधियाना के लिए रवाना
लुधियाना में होने वाली भारत की सबसे बड़ी साइकिल रैली में करेंगे फिरोजपुर का प्रतिनिधित्व
फ़िरोजपुर, नवंबर 15 : अमर शहीद सरदार करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर कमिश्नरेट लुधियाना व पंजाब पुलिस द्वारा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 16 नवंबर को होने वाली भारत की सबसे बड़ी साईकल रैली में फ़िरोजपुर का प्रतिनिधित्व करने हेतु साइकिलिस्ट का एक जत्था फ़िरोजपुर से लुधियाना के लिए रवाना हुआ| ये वर्णनीय है कि ये साइकिलिस्ट अपने साथ राष्ट्रीय शहीदी स्मारक हुसैनीवाला की पावन मिट्टी भी रैली में लेकर जा रहे हैं जिसे वे मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेंट करेंगे।
एसएसपी दीपक हिलोरी ने इन साइकिलिस्ट को शहीदी स्मारक हुसैनीवाला से झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लिस्ट को सम्बोधित करते हुए एसएसपी हिलोरी ने उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से ही नौजवानों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्ज, हुसैनीवाला राइडर्स, फ़िरोजपुर साइकिलिंग एसोसिएशन व अन्य एनजीओज़ की तारीफ की और उन्हें भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां करते के लिए प्रेरित किया।
डॉ अनिरुद्ध गुप्ता, सीईओ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्ज व प्रेसिडेंट फ़िरोजपुर साइकिलिंग एसोसिएशन ने कहा कि वह आज गौरान्वित महसूस कर रहे है कि उन्हें नशों के खिलाफ होने वाली भारत की सबसे बड़ी साईकल रैली से इस प्रकार जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इस रैली में जहां पूरे पंजाब भर से साइक्लिस्ट भाग लेंगें वहीं फ़िरोजपुर के साइक्लिस्ट अपने साथ शहीदी स्मारक हुसैनीवाला की पावन मिट्टी लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है इस प्रकार के प्रयत्नों से ना सिर्फ पंजाब से नशा खत्म होगा अपितु युवा वर्ग को एक नई दिशा भी मिलेगी।
इस अवसर पर मशहूर साइक्लिस्ट सोहन सिंह सोढ़ी, अशोक बहल सेक्रेट्री रेड क्रॉस, दीपक शर्मा, मंजीत सिंह ढिल्लों, डॉ राजेश चंदेल, विक्रम दित्या शर्मा, डॉ सेलिन, सजल भट्टाचार्जी, अभिषेक मदान, मनीष पॉल, अमन शर्मा, डॉ आकाश अग्रवाल, डॉ गुरभाई सिंह, एडवोकेट कुलदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, राकेश मोंगा, अमित मनचंदा, किशोर सिंह व अन्य मौजूद थे।