Ferozepur News

ज़िला प्रशासन ने बिहार से फ़िरोज़पुर में ठहरे नौजवान को राशन मुहैया करवाया, डिप्टी कमिश्नर ने खुद की बात

समाजसेवी संस्था वे-अहैड वैल्लफेयर सोसायटी नौजवान को राशन मुहैया करवा दिया गया

ज़िला प्रशासन ने बिहार से फ़िरोज़पुर में ठहरे नौजवान को राशन मुहैया करवाया, डिप्टी कमिश्नर ने खुद की बात

समाजसेवी संस्था वे-अहैड वैल्लफेयर सोसायटी नौजवान को राशन मुहैया करवा दिया गया

ज़िला प्रशासन ने बिहार से फ़िरोज़पुर में ठहरे नौजवान को राशन मुहैया करवाया, डिप्टी कमिश्नर ने खुद की बात

फिरोज़पुर, 30 मार्च, 2020: दुनिया भर में करोना वायरस की फैली महामारी कारण ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िले में कर्फ़्यू लगाया गया है। कर्फ़्यू दौरान लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसलिए ज़िला प्रशासन की तरफ से पूरे प्रयास  किये जा रहे हैं, जिसके तहत बिहार से फ़िरोज़पुर में ठहरे एक नौजवान को सोमवारा राशन मुहैया करवाया गया।

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर फिरोजपुर श्री  कुलवंत सिंह ने बताया कि उनके पास फ़िरोज़पुर में कर्फ़्यू दौरान फंसे बिहार के शहर मुजफ्फरनगर के एक नौजवान को राशन मुहैया करवाने के लिए  सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए ज़िला प्रशासन की तरफ से उस नौजवान के साथ संपर्क किया गया जिस पर मुजफ्फरनगर के नौजवान कुमार गौरव ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से फ़िरोज़पुर में रुका हुआ है और बिहार सरकार से उसे राशन मुहैया करवाने के लिए संपर्क किया था।

इस उपरांत डिप्टी कमिश्नर की तरफ से समाजसेवी संस्था वे-अहैड वैल्लफेयर सोसायटी के प्रधान राहुल ककड को नौजवान कुमार गौरव को राशन मुहैया करवाने और उसके पास पहुँचकर कर उस की मुश्किल को जानने और सहायता के लिए कहा गया।  सोसायटी की तरफ से नौजवान को राशन मुहैया करवा दिया गया। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि उसे यहाँ रहने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी यदि उसे किसी भी तरह की सहायत की ज़रूरत हो तो वह किसी समय पर भी ज़िला प्रशासन के साथ संपर्क कर सकता है। इस उपरांत नौजवान कुमार गौरव ने ज़िला प्रशासन की तरफ से उस की मदद करन के लिए धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button