हैबिटेट सैंटर में दो दिवसीय शूटिंग व स्वीमिंग चैम्पियनशिप का आगाज, खिलाडिय़ो में दिख रहा खासा उत्साह
हैबिटेट सैंटर में दो दिवसीय शूटिंग व स्वीमिंग चैम्पियनशिप का आगाज, खिलाडिय़ो में दिख रहा खासा उत्साह
-डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने किया चैम्पियनशिप का शुभारंभ, खिलाडिय़ो को दी शुभकामनाए-
-सीमावर्ती खिलाडिय़ो में उत्साह पैदा करने के लिए स्पेडस करवा रही ओपन चैम्पियनशिप: अजलप्रीत-
फिरोजपुर, 29 सितम्बर, 2022
सीमावर्ती जिले में खिलाडिय़ो को शूटिंग व स्वीमिंग में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय चैम्पियनशिप का दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के हैबिटेट सैंटर में शुभारंभ किया गया। स्पेड्स महासचिव अजलप्रीत ने बताया कि सोसायटी फॉर प्रमोशन एंड डिवैल्पमेंट फॉर एक्सीलैंस इन स्पोर्टस -स्पेडस- द्वारा आयोजित दो दिवसीय चैम्पियनशिप का आगाज स्पेडस अध्यक्ष व शिक्षाविद्व डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने किया, जबकि डीसीएम ग्रुप के डॉयरैक्टर एडमिन रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर, खेल विभाग के पूर्व डिप्टी डॉयरैक्टर सुनील शर्मा, जिला खेल अधिकारी इंद्रवीर कौर, अंर्तराष्ट्रीय शूटर लखबीर कौर संधू, राष्ट्रीय शूटर गुरशरण सिंह संधू, गुरकरण ङ्क्षसह, जिला स्वीमिंग कोच गगन माटा, हरप्रीत भुल्लर विशेष रूप से पहुंचे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल याचना चावला ने की। डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो ने अतिथियो का स्वागत किया।
अजलप्रीत ने बताया कि आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप व एक्वास्टॉर पंजाब ओपन स्वीमिंग चैम्पियनशिप विभिन्न आयु वर्ग में करवाई जा रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए खिलाडिय़ो में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। अजलप्रीत ने बताया कि स्वीमिंग चैम्पियनशिप आयु वर्ग 11, 14, 17 व 19 तथा शूटिंग चैम्पियनशिप अंडर-14, 17, 19 व 21 में करवाई जा रही है।
मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो ने बताया कि स्वीमिंग के 100 मीटर फ्री स्ट्रोक ब्वॉयज अंडर 14 में जपमन, विश्वास, जतिन, 100 मीटर फ्री स्टाइल ब्वॉयज अंडर-11 में निकुंज, मनवीर, अक्षित, 25मीटर किकबोर्ड में हर्ष, कैविन गुप्ता, आरव, 25 मीटर किकबोर्ड लेन एच-2 में नवनूर, शॉन सोलोमन, रेयांश पहले तीन स्थानो पर रहे।
डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने खिलाडिय़ो को शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलो में आगे बढक़र देश का विश्व में नाम रोशन करना समय की बड़ी मांग है। डा. गुप्ता ने कहा स्पेडस द्वारा संचालित हैबिटेट सैंटर सीमावर्ती जिले के लिए एक तोहफा है, जहां पर विश्वस्तरीय खेल सुविधाए एक छत के नीचे मिल रहे है और अनुभवी कोच खिलाडिय़ो को बेहतरीन ढंग से खेलो को सीखा रहे है। उन्होंने कहा कि खेलो के माध्यम से खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। खिलाडिय़ो को जिला खेल अधिकारी सहित अन्य स्पोर्टस माहिरो ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर वीपी डा. सैलिन, मनजीत सिंह ढिल्लो, खेल अधिकारी अभिषेक, स्वीमिंग कोच मिथलेश कुमारी, नवनीत भुल्लर, शूटिंग कोच मनप्रीत कौर सिद्धू सहित अन्य उपस्थित थे।