Ferozepur News

स्थानीय विवेकानंदा वर्ल्ड  स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बडे उत्साह से अर्थ डे 2020 पर घर पर रहते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संदेश दिया

स्थानीय विवेकानंदा वर्ल्ड  स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बडे उत्साह से अर्थ डे 2020 पर घर पर रहते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संदेश दिया
फिरोज़पुर, : स्थानीय विवेकानंदा वर्ल्ड  स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बडे उत्साह से अर्थ डे 2020 पर घर पर रहते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संदेश दिया गया। स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर ने बताया कि स्कूल द्वारा आनलाईन अर्थ डे पर प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बढचढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने घरों में पौधे लगाकर व विभिन्न प्रकार के पोस्टर के माध्यम से धरती को बचाने के महत्व को दर्शाया। जबकि कुछ छात्रों ने कोरोना जैसी महामारी से धरती को मुक्त करवाने की मुहिंम व्यक्त की। स्कूल के प्रशासक अकादमिक श्री परमवीर शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की आपात कालीन स्थिति में विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार की गतिविधियो में भाग लेना उनके मानसिक व शारीरिक विकास को बढावा देता है। उन्होंनें कहा कि कोविड 19 जैसी महामारी कहीं न कहीं प्रकृति को नुकसान पहुंचाने का ही नतीजा है और इस प्रकार की परिस्थितियों का समाधान तभी संभव है जब हम प्रकृति को अर्थात धरती को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखें। बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर धरती को बचाने की इस थीम की उन्होंनें भरपूर सराहना की। इस प्रतियोगिता में प्लेग्रुप विद्यार्थियों ने जहाँ पौधों को पानी देकर और पक्षियों को दाना डाल कर अर्थ डे मनाया , जिसमे मुकुंद , रिवांश ,जसकिरत , परमीत  एवम अविराज का बेहतरीन प्रदर्शन रहा | वही कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने अपने बड़ो के साथ योगा करके मनाया , जिसमे परीशा एवम हर्षिता ने सराहनीय प्रदर्शन किया | कक्षा तीसरी और चौथी कक्षा के विद्यार्थियो ने नए पौधे लगाकर वातावरण शुद्ध बनाने की कसम लेकर अर्थ डे मनाया , जिसमे पुश्प्नाथ , वेदांत , आदित्य दास एवम पिहू ने शानदार प्रदर्शन किया | और पांचवी , छठी,  सातवी   के विद्यार्थियों ने पक्षियों को आश्रय देने के लिए घर बनाया एवम पोस्टर बनाये  , जिसमे नवरीत , आकृति, जस्तेज , नवरोज़ ने सराहनीय प्रदर्शन किया  एवम आठवी , नौवी और दसवी कक्षा के छात्रों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया , जिसमे कक्षा आठवी में से प्रथम तरन , दूसरे नमन एवम गुर्नीत , तीसरे स्थान पर रिध्म रहे | कक्षा नौवी में से प्रथम हसिता ,  दूसरे स्थान पर रुबाब एवम परम्जोत , तीसरे स्थान पर पलक रहे और कक्षा दसवी में से प्रथम प्रभजोत , दुसरे स्थान पर जश्न और तीसरे स्थान पर गुरशरण रहे |
स्कूल के डेरेक्टर एस एन रूद्रा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button