Ferozepur News

सुपर किड्स जम्बूरी 2021 का आयोजन, नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने मंच पर बिखेरे के जलवे

दास एंड ब्राऊन स्कूल मेें हुआ कार्यक्रम, बच्चो की प्रतिभा निखारना व उसमें सोशल व भावनात्मक स्किल्स डिवैल्प करना है उद्देश्य

सुपर किड्स जम्बूरी 2021 का आयोजन, नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने मंच पर बिखेरे के जलवे

सुपर किड्स जम्बूरी 2021 का आयोजन, नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने मंच पर बिखेरे के जलवे
-दास एंड ब्राऊन स्कूल मेें हुआ कार्यक्रम, बच्चो की प्रतिभा निखारना व उसमें सोशल व भावनात्मक स्किल्स डिवैल्प करना है उद्देश्य-
फिरोजपुर, 18 दिसम्बर, 2021
क्षेत्र के सभी प्लेवे स्कूल्स को एक मंच पर एकत्रित कर नन्ने -मुन्ने विद्यार्थियो की प्रतिभा को निखारने तथा उनमें सोशल व भावनात्मक स्किल्स डिवैल्प करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा सुपर किड्स जम्बूरी 2021 का आयोजन किया गया। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद्व कांता गुप्ता ने की।
वीपी डा. सैलिन ने बताया कि छोटे बच्चो में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने तथा अर्ली चाइल्ड एजुकेशन मुहैया करवाने के उद्देश्य से डीसीएम द्वारा प्लेवे स्कूल्स संचालको का कल्ब बनाया है, जिसके सदस्य क्षेत्र के नामवर प्लेवे स्कूलो के संचालक है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियो के लिए किड्स फैशन फिस्टा, डांसिंग स्टॉर व इंटर प्लेवे डांस डिलाइट, यंग पिकासो आर्ट कंपीटिशन, मास्टर शैफ, स्टोरी टैलिंग प्रतियोगिता, इंगलिश राइम्स कंपीटिशन हुआ, जिसमें दो वर्ष से 8 वर्ष की आयु के बच्चो ने हिस्सा लिया। जम्बूरी में गगन सिंह, संगीता चोपड़ा, डा. अंकिता, डा. श्वेता चुघ, डा. सर्बजीत दियोरा, कनिका सनन, ईशा शर्मा, भावना गुप्ता, गजल बागा, वी.एन मंग ने जज की भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि यूरो किड्स प्रिस्कूल सिटी को बेस्ट परफोर्मेंस का अवार्ड दिया गया, जबकि मैक्सीमम पार्टीसिपेंट का अवार्ड आन्नद लिटल चैंप प्लेवे स्कूल को दिया गया। कार्यक्रम में ग्रुप डाँस में यूरोकिडस कैंट ने पहला, यूरोकिडस प्रिस्कूल गुरूहरसहाय ने दूसरा तथा ब्लूमिंग बडस प्लेवे स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पिकासो कंपीटिशन में मनरूप , गौरी, मनकिरत, सान्निध्य ने पहला, फैशन फिस्टा में मयूर, राघव, दिवित, गुनव, रिजवान ने प्रथम स्थान हासिल किया। मास्टर शैफ में अमायरा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
डा. रागिनी गुप्ता ने कहा कि सुपरी किड्स जम्बूरी एक प्रतियोगिता ना होकर विद्यार्थियो के लिए अवसर है, जिसमें वह अपना हुनर दिखा पाएंगे और उनमें कांफिडैंस बढ़ेगा। क्षेत्र के सभी प्लेवे स्कूल्स के लिए यह बेहतरीन मौका है।
इस अवसर पर मनीशा दत्ता, नवनीत कौर, रूबल अरोड़ा, पलक नारंग, बारबी, रूपाली रत्तरा, गुरिन्द्र कौर सहित अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर प्रिंसिपल प्रीत किरण, प्रिंसिपल सुमन कालरा, पल्लवी शर्मा, सुमन मोंगा, रूबल अरोड़ा, बरजिन्द्र भार्गव सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button