Ferozepur News

सरकार की टाल-मटोल नीति से गुस्साऐं शिक्षा प्रोवाईडरों ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष दिया धरना

मांगें पूरा करवाने के लिए जिलाधीश को पंजाब सरकार के नाम पर सौंपा मांगपत्र
बोले शिक्षा प्रोवाईडर मांगें पूरी नहीं हुई तो मोहाली में लगाऐंगे पक्का धरना
मामला शिक्षा प्रोवाईडरों को रैगुलर वेतन सकैल ना दिए जाने

SHIKSHA PROVIDER ON DHARNA

फिरोजपुर, 27-2-2015 (रमेश कश्यप) पंजाब के सरकारी स्कूलों में 2004 से पढ़ा रहे 7 हजार के करीब शिक्षा प्रोवाईडर अध्यापकों ने आज सरकार की टाल-मटोल वाली नीतियों से तंग आकर फिरोजपुर के जिलाधीश कार्यालय के समक्ष विशाल धरना देकर पंजाब सरकार की गल्त नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मालूम हो कि आज शिक्षा प्रोवाईडरों सामूहिक छुट्टी लेकर फिरोजपुर छावनी के इतिहासिक गुरु घर साहिब के पार्क में एकत्रित हुए और रोष मार्च करते हुए वह जिलाधीश कार्यालय के समक्ष पहुंचे। शिक्षा प्रोवाईडरों ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना देने के पश्चात जिलाधीश फिरोजपुर को मांगपत्र सौंपा और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया तो वह आने वाले समय में संघर्ष को ओर तेज करने के लिए मजबूर हो जाऐंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मालवा जोन के अध्यक्ष जसबीर सिंह एवं जिंद्र पायलट ने कहा कि शिक्षा प्रोवाईडर गत लंबे समय से सरकारी स्कूलों में बहुत ही कम वेतन पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रोवाईडरों की रैगुलर वेतन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रिंसीपल सचिव एस.के संधू एवं शिक्षा सचिव श्री राहुल को प्रपोजल तैयार करने के लिए कहा था, लेकिन काफी समय व्यतीत हो जाने पर उक्त मामलें पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते आज स्टेट बॉडी एवं संस्था के प्रदेशाध्यक्ष अजरमेल सिंह औलख के फैसले अनुसार सभी शिक्षा प्रोवाईडरों ने एकजुटता दिखाते हुए अलग-अलग जिलों में जिलाधीश कार्यालयों के समक्ष रोष धरना गिदया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रोवाईडर अध्यापक अन्य अध्यापकों की तरह ही पूरी मेहनत के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है, लेकिन सरकार उन्हें महज 7700 और 9000 मासिक मान भत्ता देकर उनके साथ मजाक कर रही है। जिसे अब किसी भी कीमत पर बदार्शत नहीं किया जाऐगा। गुस्साऐं शिक्षा प्रोवाईडरों ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में वह सरकार से दो-दो हाथ करने से गुरेज नहीं करेंगे औक मोहाली में पक्का धरना लगाया जाऐगा। इस मौके पर अन्य के अलावा अमरीक सिंह, अशोक कुमार, जगसीर सिंह उगोके, सर्बजीत सिंह प्रेस सचिव, रमन दुगल, जी.टी.यू यूनियन के सुखजिन्द्र सिंह, नीरज यादव, शाम सुन्दर, अनित प्रभाकर, एम.टी.आर यूनियन के सुखबीर सिंह, एस.एस.ए कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष सर्बजीत सिंह, राज कुमार, सुखमंदिर सिंह, गुरमीत सिंह जीरा, सुरजीत सिंह, अनवर, कुलविन्द्र सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे और सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली।

Related Articles

Back to top button