Ferozepur News

समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन एवं अनेक रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी

समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन एवं अनेक रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी
भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों रेल यात्री सफर करते हैं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे द्वारा समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त भीड़-भाड़ की निकासी हेतु फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में 13 जोड़ी समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन 13 जोड़ी रेलगाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:- 04656/04655 (जम्मू तवी-उदयपुर सिटी), 09322/09321 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर), 04138/04137 (उधमपुर-सुबेदारगंज), 04142/04141 (उधमपुर-सुबेदारगंज), 04672/04671 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली), 04072/04071 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली), 04076/04075 (उधमपुर- नई दिल्ली), 04082/04081 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली), 09098/09097 (जम्मू तवी-उधना), 05268/05267 (अमृतसर-जयनगर), 05733/05734 (अमृतसर-कटिहार), 05274/05273 (अमृतसर-समस्तीपुर), 09462/09461 (अमृतसर-गांधीधाम बीजी)। इन 13 जोड़ी समर रेलगाड़ियों का कूल 99 फेरे लगाए जाएंगे।
गर्मी की छुट्टियों के कारण अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बो की अस्थायी बढोतरी की जा रही है। जिन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची यात्रियों की संख्या अधिक होती है, उन ट्रेनों का मंडल द्वारा उच्च स्तर पर अवलोकन किया जाता है। फिर अतिरिक्त डिब्बे लगाकर प्रतीक्षा सूची यात्रियों की भीड़ को कम किया जाता है। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए फिरोजपुर मंडल ने मई माह के दौरान विभिन्न ट्रेनों में 118 अतिरिक्त डिब्बे लगाये गए। 118 अतिरिक्त डिब्बों में तृतीय वातानुकूलित के 48, चेयर कार के 4, स्लीपर के 9 तथा जनरल के 57 डिब्बे शामिल थे जिनमें कुल 10306 रेल यात्रियों ने सफर किया।
रेलयात्री यात्रा के दौरान ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव के रेल मदद संख्या 139 पर संपर्क कर सकते है। इस नंबर पर यात्री, ट्रेन संबंधित पूछताछ, PNR status, टिकट की उपलब्धता, ट्रेन आगमन-प्रस्थान आदि पूछताछ के लिए एक SMS भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button