सघन टिकट चैकिंग ड्राइव में फिरोजपुर रेलवे ने एक दिन में 2272 यात्रियों से 17.07 लाख रूपये जुर्माना वसूला
सघन टिकट चैकिंग ड्राइव में फिरोजपुर रेलवे ने एक दिन में 2272 यात्रियों से 17.07 लाख रूपये जुर्माना वसूला
फिरोजपुर, 8.04.2024: मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी के मार्गदर्शन में दिनांक 7 अप्रैल, 2024 को फिरोजपुर मंडल में सघन टिकट चैकिंग ड्राइव चलाया गया जिसमें बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 2272 यात्रियों से लगभग 17.07 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया। इस टिकट चैकिंग ड्राइव में 40 टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ के जवान शामिल थे। श्री दलजीत सिंह टीटीई ((मुख्यालय जालंधर सिटी) ने इस टिकट चैकिंग ड्राइव में व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक 1.13 लाख का जुर्माना वसूल किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर यात्रा करें तथा अपने साथ सही पहचान पत्र रखें। उन्होंने बताया कि अगर यात्री “UTS on Mobile” एप से टिकट बुक करते है तो उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा जिससे समय की बचत के साथ-साथ धन की भी बचत होगी। यात्री अपने विंडो, एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर “UTS on Mobile” ऐप्लिकेशन प्ले-स्टोर या ऐप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करे। रजिस्टर होने के बाद आपको जीरो बैलेंस के साथ रेलवे-वॉलेट (आर-वॉलेट) नजर आएगा। उपयोगकर्ता आर-वॉलेट को “UTS on Mobile” एप्लिकेशन के माध्यम से रिचार्ज कर सकता है या अन्य भुगतान मोड विकल्पों (यूपीआई, डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) के माध्यम से भुगतान करने के बाद “UTS on Mobile” ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट (यात्रा, प्लेटफ़ॉर्म और सीज़न) बुक कर सकता है। “UTS on Mobile” से रिचार्ज करने पर 3% का बोनस भी दिया जाता है जो यात्रियों के लिए लाभदायक हैI “UTS on Mobile” ऐप के जरिए यात्री यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, नजदीकी स्टेशन, ट्रेन की प्रकार, क्लास, यात्रियों की संख्या, रूट और गंतव्य चुनें। प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेमेंट कर दें।
यात्रियों को टिकट मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट स्टेशन परिसर से 20 किलोमीटर की दूरी से बुक किया जा सकता हैI ट्रेन के अन्दर बैठकर यात्री टिकट नहीं बना सकेंगे, टिकट बनाने के लिए यात्री को ट्रेन से 15 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक हैI