Ferozepur News
शिक्षाविद्व डा. अनिरूद्ध गुप्ता को एडू लीडर ऑफ द ईयर 2022 का अवार्ड
देश भर में चमकाया सीमावर्ती जिले का नाम, फिरोजपुर पहुंचने पर बधाई देने वालो का लगा तांता
शिक्षाविद्व डा. अनिरूद्ध गुप्ता को एडू लीडर ऑफ द ईयर 2022 का अवार्ड
-देश भर में चमकाया सीमावर्ती जिले का नाम, फिरोजपुर पहुंचने पर बधाई देने वालो का लगा तांता-
-बोले: दृढ़ निश्चय व ईमानदारी के साथ किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहे तो कोई भी मुकाम पाना मुश्किल नहीं-
फिरोजपुर, 8 अप्रैल 2022: शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में समूह भारत में बेहतरीन कार्य करने तथा तकनीकी स्किल्स के प्रति विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षाविद्व डा. अनिरूद्ध गुप्ता का “एडू लीडर ऑफ द ईयर 2022 ” अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड समूह भारत जगत में ऐसी एक शख्सियत को दिया जाता है, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की हो।
ब्रेनफीड द्वारा हैदराबाद के नोवोटल इंटरनैशनल कंवैंशन सैंटर में आयोजित नौंवी नैशनल कांफ्रैंस ऑन एजुकेशन में भव्य रूप से सम्पन्न हुए इस समारोह में देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा डैलिगेटस ने हिस्सा लिया था जिनमें विभिन्न विश्वविद्यालयो के उप-कुलपति के अलावा शिक्षा व उद्योग क्षेत्र से जुड़ी प्रसिद्ध हस्तियों ने हिस्सा लिया था। डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने यह अवार्ड हासिल कर सीमावर्ती जिले सहित पूरे देश व राज्य में नाम रोशन किया है।
अंर्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय शिक्षा जगत की हस्तियों ने अनिरूद्ध गुप्ता द्वारा शिक्षा जगत में डाले गए योगदान, उनकी अनथक मेहनत व कार्यशैली को तारीफ-ए-काबिल बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी ना था कि पाकिस्तान से सटे फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में भी वल्र्ड क्लॉस एजुकेशन विद्यार्थियों को मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि वाकई डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने पूरे विश्व में एजुकेशन क्षेत्र में डंका बजाया है।
यह वर्णनीय है कि इससे पहले भी अनिरूद्ध गुप्ता को एडूप्रन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड के अलावा टाईम्स पॉवर आईकन अवार्ड 2021 तथा देश की प्रमुख शिक्षा जगत की 21 हस्तियो में शामिल किया जा चुका है।
फिरोजपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
अवॉर्ड हासिल करने के बाद जैसे ही सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता फिरोजपुर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। डीसीएम समूह के डिप्टी सीईओ अकैडमिक्स डा. गोपन गोपाला कृष्णन, डॉयरैक्टर एडमिन ब्रिगेडियर नवदीप माथुर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में समूह भारत का इतना बड़ा अवॉर्ड आना वाकई गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस अवॉर्ड का श्रेय डीसीएम समूह के हरेक सदस्य को जाता है। इस अवसर पर डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो, डिप्टी हैड योगिता पुरी, हैड एस्टेट सतनाम सिंह, प्रवक्ता विक्रमदित्या शर्मा, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत, हैड फाइनैंस दीपक मोंगा, दीपिका, मयंक शर्मा, स्तुति, सतबीर सहित अन्य उपस्थित थे।
सीमावर्ती जिले को दी नई पहचान
वर्णनीय है कि अनिरूद्ध गुप्ता पहले ही विभिन्न मंचो पर राज्य व देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है और उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र पूरे देश में एक नई पहचान दी है। इससे पहले समूह एशिया में आयोजित बसे बड़ी एजुकेशनल सम्मिट बैट एशिया द्वारा डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता का बैट एशिया लीडरशिप अवार्ड 2021 के लिए चयन हुआ था। गुप्ता को भारत के टॉप 21 एडूप्रिन्योर में भी शामिल किया जा चुक है।
अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि उनके लिए यह अवार्ड सिर्फ इस बात का प्रतीक है कि कोई व्यक्ति मेहनत, दृढ़ निश्चय व ईमानदारी के साथ किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहे, चाहे वह व्यक्ति किसी छोटे सीमावर्ती क्षेत्र का ही क्यों ना हो, उसके लिए किसी भी मुकाम को पाना मुमकिन नही है। गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य बॉर्डर बैल्ट के युवाओ को उच्च स्तरीय शिक्षा, खेलो, आईटी, समाजसेवा के क्षेत्र में आगे ले जाना है। गुप्ता द्वारा मीडिया के क्षेत्र में भी अहम कार्य किए गए है।