शांति विद्या मंदिर में बड़ी श्रद्धा से मनाया गया गणेश चतुर्थी उत्सव
शांति विद्या मंदिर में बड़ी श्रद्धा से मनाया गया गणेश चतुर्थी उत्सव
फ़िरोज़पुर, सितम्बर 7, 2024: शांति विद्या मंदिर में भगवान श्री गणेश का गणेश चतुर्थी उत्सव बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के मेंबर्स ,एजुकेशनल एडवाइजर मिसेज इतिका गर्ग,प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर , समस्त स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।
मिसेज इतिका गर्ग जी ने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश के आगे ज्योति प्रज्वलित कर श्री गणेश वंदना की और भगवान श्री गणेश जी के महात्मय को बताया और यह भी बताया कि किसी भी कार्य के शुभारंभ से पहले सर्वप्रथम भगवान गणपति जी को क्यों पूजा जाता है और गणेश चतुर्थी के अवसर पर दस दिन गणपति जी को घर में रखकर ग्यारहवें दिन विसर्जित क्यों किया जाता है।जिसका समस्त स्टाफ ने आनंद उठाया।
उन्होंने भगवान गणेश जी से छात्रों को सद्बुद्धि प्रदान करने एवं सबकी उन्नति एवं खुशहाली की प्रार्थना की और सबने भजन गए।प्रार्थना समाप्ति के समय भगवान गणेश जी की आरती की और सबमें प्रसाद वितरित किया।