शांति विद्या मंदिर में बड़ी जोश से मनाया गया गणतंत्र दिवस का त्यौहार
शांति विद्या मंदिर में बड़ी जोश से मनाया गया गणतंत्र दिवस का त्यौहार
फिरोजपुर, जनवरी 27, 2024: शांति विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही जो स से मनाया गया जिसके लिए स्कूल को बहुत ही सुंदर तरीके से तिरंगे के तीन रंगों से सजाया गया जिसमें स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनकी शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती रजनी मडाहर जी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर की।जिनमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपने चेहरे पर तिरंगे बना रखे थे । उन्होंने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया , देश भक्ति के गीत गाए और स्कूल की छात्राओं ने अलग-अलग जगह के नृत्य प्रस्तुत किए, जो देश की एकता एवं अखंडता को दर्शाते थे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने सर्वप्रथम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भाव-भीनी श्रध्दांजलि दी,जिनके कारण हमें यह आजादी नसीब हुई है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी एकता, सम्पन्नता और गौरव का प्रतीक है। जो आजादी हमें इतनी मुश्किलों से मिली है, उसे सहेज कर रखने की जरूरत है।हमें अपने देश की विकास यात्रा का साथी बन उसे और भी समृध्द बनाना है।
कार्यक्रम का समापन अध्यापको द्वारा राष्ट्रीय गान गा कर किया गया।तत्पश्चात् स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स ने गणतंत्र दिवस की खुशी में सभी को लड्डू बांटे।