शांति विद्या मंदिर में डिस्प्ले बोर्ड सजाए गए
शांति विद्या मंदिर में डिस्प्ले बोर्ड सजाए गए
आज शांति विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस, तीज, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी त्योहारों के उपलक्ष्य में डिस्प्ले बोर्ड सजाने की प्रतियोगिता हुई। जिसमें स्कूल के चारों सदनों इंडियन ओशन , पेसिफिक ओशन , आर्कटिक ओशन एवं अटलांटिक ओशन सदनों के बीच प्रतियोगिता रखी गई ।चारों सदनों के अध्यापकों एवं छात्रों ने बड़े जोश से बहुत ही सुचारू रूप से चार्ट एवं अन्य सजावट की सामग्री बनाकर बोर्ड सजाएं । जिन का निरीक्षण स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर मोहित गर्ग, स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी मडाहर एवं डी पी टीचर सरदार गुरसाब सिंह द्वारा किया गया। जिन्होंने लेखन ,चित्रावली , विषय बोध एवं सुंदरता के आधार पर इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। पेसिफिक सदन इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर, इंडियन ओशन सदन दूसरे स्थान पर तथा आर्कटिक एवं अटलांटिक सदन तीसरे स्थान पर रहे । स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी में मडाहर ने छात्रों एवं अध्यापकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपना अच्छा से अच्छा देने की कोशिश करते रहना चाहिए । हार – जीत से बढ़कर होता है प्रतियोगिता में हिस्सा लेना । उन्होंने प्रथम स्थान पर रहने वाले पेसिफिक ओशन सदन के अध्यापकों एवं छात्रों को बधाई और ट्रॉफी दी और उनका हौंसला बढ़ाया।