शांति विद्या मंदिर में जोश से मनाया गया लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार
शांति विद्या मंदिर में जोश से मनाया गया लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार
फिरोजपुर, 14.1.2025: शांति विद्या मंदिर में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही जोश और धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्कूल के नन्हें मुन्ने विद्यार्थी रंग बिरंगी सुंदर पोशाकें पहन कर आए और नृत्य प्रस्तुत किया।
उन्होंने लोहड़ी की अनुरूप थालियां सजाई और पेंटिंग भी बनाई। उसके अतिरिक्त स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया और लोहड़ी के बारे में स्पीच दी। स्कूल के मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मड़ावर ने सर्वप्रथम लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की और सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।सभी ने पवित्र अग्नि की परिक्रमा की और अपने अंदर से एवं पूरे संसार से दुख, रोग ,दरिद्रता एवं समस्त बुराइयों को इस अग्नि में स्वाहा करते हुए उसमें मूंगफलियां, रेवड़ियां और तिल डाले और सभी की तंदुरुस्ती एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मंडावर ने कहा की लोहड़ी की यह पवित्र अग्नि सभी के दुखों का नाश करके सुख समृद्धि देने वाली होती है और हमें इसमें छिलके इत्यादि फेंक कर इसकी पवित्रता को नष्ट नहीं करना चाहिए। इस अग्नि से आसपास की वातावरण के दूषित कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और वातावरण शुद्ध हो जाता है।
तत्पश्चात स्कूल के मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स ने स्कूल के समस्त स्टाफ और छात्रों को लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी और मुंगफलियां , रेवड़ियां और मक्की का प्रसाद बांटा।