शांति विद्या मंदिर फ़िरोज़पुर में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन
शांति विद्या मंदिर फ़िरोज़पुर में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन
फ़िरोज़पुर, फरवरी 15, 2025:आज शांति विद्या मंदिर में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्कूल के चेयरमैन और सचिव श्री कुलभूषण गर्ग जी और श्री अशोक गर्ग जी की स्वर्गीय माता जी श्रीमती शांति देवी गर्ग जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लगाया गया।
जिसमें जेनेसिस अमनदीप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम के डॉक्टर मेजर डेविड अगस्टिन (एम.बी.बी.एस, डी.सी.एच, पीडियाट्रिक्स ),डॉक्टर प्रदीप कुमार मित्तल(एम.बी.बी.एस, एम डी, मेडिसिन),डॉक्टर विग्नेश (एम.बी.बी.एस , एम. एस., डी एन बी (इ एन टी), डॉक्टर विशेष ठाकुर (बी.पी.टी फिजियोथैरेपी)ने आए हुए अभिभावकगण की मेडिकल जांच की और उन्हें उचित सलाह और दवाइयां दी।मेडिकल चेकअप कैंप के साथ छात्रों की पी.टी.एम भी थी।जिसमें उनके अभिभावक गण आए थे।
सर्वप्रथम स्कूल के चेयरमैन श्री कुलभूषण गर्ग जी,सचिव श्री अशोक गर्ग ,डायरेक्टर मिस्टर मोहित गर्ग और एजुकेशनल एडवाइजर श्रीमती इ इतिका गर्ग ने आए हुए डॉक्टर की टीम के साथ सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित की और स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जी के सामने नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। तत्पश्चात स्कूल की अध्यापिका मिस रूपिंदर कौर ने आए हुए अतिथिगण को स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराया।
स्कूल की संगीत अध्यापिका श्रीमती डिंपल ने मां की महता को बताते हुए बहुत ही सुंदर गीत गया। जिससे सबकी आंखें नम हो गई। स्कूल के मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स ने आए हुए डॉक्टर की टीम का हार्दिक आभार प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।