शांति विद्या मंदिर ने चाईना डोर इस्तेमाल न करने का दिया संदेश
शांति विद्या मंदिर ने चाईना डोर इस्तेमाल न करने का दिया संदेश
फिरोजपुर जनवरी 22,2023: आज शांति विद्या मंदिर में बसंत कार्निवाल की धूम रही। आज ही स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग थी और हर पेरेंट्स मीटिंग की तरह इस पेरेंट्स मीटिंग पर भी छात्रों के अभिभावकों के लिए कुछ विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के मैनेजिंग कमेटी द्वारा किया गया।जिसे ‘बसंत कार्निवाल’ का नाम दिया गया। इस कार्निवाल में स्कूल के आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापिका श्रीमती हरीश एवं स्कूल के छात्रों द्वारा वेस्ट मेटेरियल से बनाए टेबल लैंप , डेकोरेशन पीस, दीया स्टैंड ,वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। उसके साथ ही स्कूल की मैनेजिंग कमेटी द्वारा अभिभावकों के लिए खाने- पीने की स्टॉल्स भी लगाए गए।जिनमें गोलगप्पे, टिक्की, नूडल्स ,बर्गर ,मोमोज, स्प्रिंग रोल ,कुल्हड़ पिज़्ज़ा, कोल्ड कॉफी और हॉट कॉफी आदि के स्टाल भी लगाए गए। स्कूल के छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और म्यूजिक के अध्यापिका श्रीमती डिंपल ने भी प्रेरणादायक गीत गाए।
छात्रों के अभिभावकों ने भी इस कार्निवाल का भरपूर आनंद उठाया। इसका कार्निवल को करवाने का मुख्य उद्देश्य था – *छात्रों को चाईनीस डोर का प्रयोग न करने का संदेश देना* । इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी मडाहर जी ने समस्त छात्रों, स्टाफ एवं उनके अभिभावकों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यह संदेश दिया कि त्यौहार हमें प्रेम बांटना सिखाते हैं किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं।इसलिए यह हमारा फर्ज बनता है कि हम बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाएं परंतु चाइनीस डोर का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि इससे बहुत सी जानें चली जाती हैं।निर्दोष पंछियों की जान चली जाती है और कुछ लोग जीवन भर के लिए अपंग हो जाते हैं। इसलिए हमें इस त्यौहार को बहुत ही सावधानी से मनाना चाहिए। छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी मेंबर एवं प्रिंसिपल मैडम का इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत आभार व्यक्त किया।