Ferozepur News

शहीद भगत सिंह स्टेडीयम में पंजाब टेबल टेनिस रैकिंग प्रयोगिता आयोजित

शहीद भगत सिंह स्टेडीयम में पंजाब टेबल टेनिस रैकिंग प्रयोगिता आयोजित

विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाडिय़ों ने दिखाए खेल के शानदार जौहर

TT IN FEROZEEPUR

फिरोजपुर, 3-10-2015 (रमेश कश्यप): शहीद भगत सिंह स्टेडीयम में इंडोर हाल में पंजाब टेबल टैनिस रैकिंग आयोजन फिरोजपुर टेबल टैनिस एसोसिएशन की ओर से धूमधाम से किया गया। जिसका उद्घाटन फिरोजपुर के जिलाधीश डी.पी.एस खरबंदा ने अपने करकमलों से किया। इस खेल प्रतियोगिता में फिरोजपुर जिले के अलावा जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, बटाला, अबोहर अन्य जिले के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। फिरोजपुर टेबल टैनिस एसो के आग्रेनाईजिंग सचिव रंजन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे पंजाब भर से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है, जोकि बार्डर क्षेत्र फिरोजपुर के लिए बहुत बड़ी बात है। जबकि जिलाधीश डी.पी.एस खरबंदा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य टेबल टेनिंस खेल में विश्व स्तरीय प्रतिभा की तलाश करना है, तांकि आने वाले समय में उक्त खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक पद्क जीत कर ला सकेंगे। उन्होंने टेबल टैनिस एसो. के पदाधिकारियों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता की सफलता के लिए हर प्रकार का सहयोद देने की घोषणा की। एसो. के सीनियर उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने इस दौरान प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों और प्रशासन का धन्यावाद किया। इस अवसर पर चंद्र मोहन हांडा उपाध्यक्ष, रंजन शर्मा, अनिरुद गुप्ता, देव राज दत्ता, प्रदीप धवन, तपिन्द्र शर्मा, मनीश शर्मा आदि उपस्थित थे। जिक्रयोगय है कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही दो बहने यशि शर्मा धृति शर्मा जोकि राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर कांस्य पद्क हासिल कर चुकी है, सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इन्होंने पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजपुर जिले का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button