शहीद उधम सिंह कालेज मोहनके (हिठाड़) के छात्रों ने दिया धरना मामला एस.सी छात्रों को परीक्षा फारम बिना फीस के ना दिए जाने का
फिरोजपुर(रमेश कश्यप)शहीद उधम सिंह कालेज मोहनके (हिठाड) के एस.सी छात्रों ने पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के नेतृत्व में परीक्षा फीस का बॉयकाट करते हुए आज कालेज के बाहर रोष धरना दिया। इस दौरान छात्रों ने मांग की कि परीक्षा फारम फीस बिना फीस के दिए जाऐं और पहले छात्रों की ओर से भरी गई फीसें भी वापिस की जाऐं। रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पी.एस.यू के प्रदेश सचिव रजिन्द्र सिंह ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम तहत दलित परिवार के छात्रों की फीस माफ करने का प्रावधान है, लेकिन कालेज में एस.सी छात्रों से फीसें वसूल करके उनके साथ धक्कशाही की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन करके जिलाधीश फिरोजपुर को मांगपत्र भी सौंपा था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते आज उन्हें दौबारा से रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि छात्रो को परीक्षा फारम बिना फीस नहीं दिए गए और उनकी दी हुई राशि वापिस नहीं की गई तो वह संघर्ष को ओर तेज करेगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन एवं सरकार की होगी। इस मौके पर गुरदीप सिंह, जसविन्द्र सिंह, देसा सिंह, सोमा रानी आदि ने संबोधित किया।