Ferozepur News

शहर के बस स्टैंड पर बसें ना आने संबंधी बस अड्डा बचाओ संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने की अह्म बैठक

फिरोजपुर(रमेश कश्यप)बस स्टैंड बचाओं संघर्ष कमेटी फिरोजपुर के पदाधिकारियों की एक अह्म बैठक आज संस्था के अध्य7 अजमेर सिंह की अध्यक्षता में शहर के बस स्टैंड पर हुई। बैठक में संस्था नेताओं ने शहर के बस स्टैंड पर सभी बसों को लाने के मुद्दें को लेकर 13 मार्च को विभिन्न सर्वजनीक संस्थाओं को साथ लेकर जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज फिरोजपु के कार्यालय के समक्ष विशाल धरना देने का फैसला किया गया। इस दौैरान पत्रकारों को साथ बातचीत करते हुए संस्था नेताओं ने कहा कि शहर के बस स्टैंड पर बसों को ना लाकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के साथ-साथ जिलाधीश फिरोजपुर की ओर से जारी किए गए आदेशों की उल्लंघना की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट बसों के चालक यात्रियों से शहर के बस स्टैंड तक के पैसे वसूल कर उनहें छावनी के बस स्टैंड पर ही धक्के से उतार रहे है, जोकि शरेआम धक्केशाही है। संस्था नेताओं ने घोषणा की कि जब तक सभी बसों को शहर के बस स्टैंड पर नहीं भेजा जाऐगा, तब तक वह अपने संघर्ष को जारी रखेंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और प्र्रशासन के उच्चाधिकारियों की होगी। बैठक में अन्य के अलावा अजमेर सिंह अध्यक्ष, मास्टर गुरदियाल सिंह, बलविन्द्र पाल शर्मा, मलकीत चंद पासी, ओम प्रकाश, पूर्ण सिंह सेढी, अजीत सिंह सोढी, बलबीर सिंह महासचिव पंजाब इंटक, जसवंत सैनी, त्रिलोक सिंह, कंवरजीत शर्मा व मुख्तैयार सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Back to top button