Ferozepur News

व्हॉट्स एप ग्रुप फिरोजपुर का मामला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वेंटिलेटर खरीदने के लिए डिप्टी कमिश्नर को सौंपा 5 लाख रुपए का चैक

डिप्टी कमिश्नर ने कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल इस तरह की संस्थाओँ से सीखने की जरूरत, आभार व्यक्त किया

व्हॉट्स एप ग्रुप फिरोजपुर का मामला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वेंटिलेटर खरीदने के लिए डिप्टी कमिश्नर को सौंपा 5 लाख रुपए का चैक

डिप्टी कमिश्नर ने कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल इस तरह की संस्थाओँ से सीखने की जरूरत, आभार व्यक्त किया

व्हॉट्स एप ग्रुप फिरोजपुर का मामला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वेंटिलेटर खरीदने के लिए डिप्टी कमिश्नर को सौंपा 5 लाख रुपए का चैक

फिरोज़पुर, 8 मई 2020:
विश्व रेडक्रास दिवस पर फ़िरोज़पुर के एक व्हॉट्स एप ग्रुप “फ़िरोज़पुर दा मामला” के सदस्यों ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए 5 लाख रुपए का चैक जिला रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष कम डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह को सौंपा है।
डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने रेडक्रास दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल इस तरह की संस्थाओं से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि शहर के लोगों ने अपने शहर के लिए इतना कुछ सोचा और व्हॉट्स एप ग्रुप पर मुहिम चलाकर 5 लाख रुपए इकट्ठा कर लिए। उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सही इस्तेमाल की एक जीती जागती उदाहरण है, जिसे दूसरे लोगों को भी फॉलो करना चाहिए।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि ग्रुप की तरफ से 5 लाख रुपए राशि एकत्रित होने के बाद स्थानीय रेडक्रास शाखा के साथ संपर्क किया गया और इच्छा जताई कि वह इस राशि को विश्व रेडक्रास दिवस पर सोसाइटी को सौंपना चाहते हैं, जिसके बाद सोसाइटी के प्रमुख लोग डिप्टी कमिश्नर से मिलने पहुंचे और उन्हें चैक सौंपा। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि ज़िला रेडक्रास शाखा के प्रधान होने के नाते उन्होंने यह राशि स्वीकार की है, जिसे सिविल अस्पताल फ़िरोज़पुर में वेंटिलेटर खरीदने के लिए ख़र्च किया जायेगी।
उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में ग्रुप के सदस्यों की तरफ से और राशि भी इकट्ठा की जाएगी ताकि वेंटिलेटर खरीदने में पैसों की कमी आने पर इसकी पूर्ति की जा सके। डिप्टी कमिशनर ने फ़िरोज़पुर के दूसरे दानी सज्जनों को भी फ़िरोज़पुर की भलाई के लिए आगे आ कर काम करन की अपील की है। इस से पहले डिप्टी कमिशनर ने रेडक्रास के संस्थापक हेनरी डूनट की फ़ोटो पर पुष्पांजलि देकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
फिरोजपुर दा मामला ग्रुप के एडमिन राजिंदर मल्होत्रा ने बताया कि यह ग्रुप समाज भलाई के कार्यों के लिए गठित किया गया है, जिसमें निरंतर फिरोजपुर शहर की बेहतरी के लिए चर्चा चलती रहती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ग्रुप में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना योगदान डालने को लेकर एक चर्चा शुरू हुई, जिसमें यह फैसला हुआ कि सभी साथियों को धनराशि एकत्रित करके वेंटिलेटर के लिए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठे करके 5 लाख रुपए की राशि जुटा ली।
ग्रुप एडमिन ने ग्रुप मेंबर्स वरिन्दर सिंघल, डीसीएम ग्रुप के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता, दीपक शर्मा, राजेश भोला, प्रवीण मल्होत्रा,सुनीर मोंगा,गुरदीप भगत,राजू सोढ़ी,एसपी आनंद, दविंदर बजाज, कुलदीप शर्मा, डा. सतीन्द्र सिंह, दीपक ग्रोवर समेत तमाम सदस्यों की उनके सहयोग के लिए प्रशंसा की। इस मौके एसडीएम अमित गुप्ता, सहायक कमिशनर कंवरजीत सिंह, सचिव रेडक्रास अशोक बहल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button