विश्व एनजीओ दिवस पर शहर की प्रमुख संस्थाओ का डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने किया सम्मान
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, समूह के अनूठे प्रयास को सभी ने सराहा
विश्व एनजीओ दिवस पर शहर की प्रमुख संस्थाओ का डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने किया सम्मान
-डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, समूह के अनूठे प्रयास को सभी ने सराहा –
-सभी संस्थाओ को एक मंच पर एकत्रित करना डीसीएम ग्रुप का प्रमुख प्रयास: डा. सतिन्द्र ङ्क्षसह-
फिरोजपुर, 27 फरवरी, 2021:
सीमावर्ती जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही सामाजिक संस्थाओ के सम्मान हेतू विश्व एनजीओ दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले की सैंकड़ो संस्थाओ के पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया।
दीप प्रवज्जलन के साथ आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता के अलावा डा. प्रवीण ढींगरा, डा. शील सेठी, विनय मेहत्ता, चन्द्रमोहन हांडा, डा. केसी अरोड़ा, डा. सतिन्द्र सिंह, पार्षद ऋषि शर्मा, परमिन्द्र हांडा, चैयरमेन सुखविन्द्र अटारी, बलबीर बाठ, अशोक शर्मा, मनोज आर्य, डी.आर. गोयल, दीपक शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। डीसीएमआई रॉकर्स बैंड द्वारा मधुर संगीत के साथ सभी का समां बांधा।
वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा ने कहा कि डीसीएम ग्रुप शैक्षणिक संस्था के साथ-साथ एक सामाजिक संस्था भी है। डीसीएम ग्रुप के सभी स्कूलो में कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत विभिन्न प्रकल्प चलाए जा रहे है। स्कूल के अध्यापको व विद्यार्थियों द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदो की सहायता हेतू हरेक माह अंध विद्यालय में जाकर वहां रहने वालो का जन्मदिवस मनाया जाता है। इसके अलावा हर त्यौहार को वृद्ध आश्रम, कुष्ठ आश्रम, सिविल अस्पताल, झुगियो में जाकर जरूरतमंदो को उपहार देकर उनके साथ पर्व मनाए जाते है। अरोड़ा ने कहा कि स्कूल द्वारा अन्नदान, विद्या दान के अलावा सरकारी स्कूलो में जाकर भी स्टेशनरी व अन्य सामान दिया जाता है।
सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने सभी समाजसेवियो को विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि फिरोजपुर की सभी संस्थाए ना सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश के लिए रोल मॉडल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में वक्त का दान करना सबसे अहम हो चुका है और फिरोजपुर के लोग जिस जज्बे के साथ समाजसेवा के क्षेत्र मेंं समर्पित है, वह हरेक के लिए प्रेरणादायी है।
नैशनल आवार्डी डा. सतिन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान मेंं संस्थाओ को चाहिए कि उन क्षेत्रो में सेवा प्रकल्प चलाए जहां वाकई लोगो को जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले की इतनी बड़ी तदाद में समाजसेवी संस्थाओ को एक मंच पर एकत्रित करने में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स का अहम योगदान है और सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता बधाई के पात्र है।
डा. शील सेठी ने कहा कि फिरोजपुर में समाजसेवा के क्षेत्र में जिस तरह से युवाओ के अलावा बुजुर्ग भी समाज में आगे आकर निष्काम भाव से सेवा कार्य कर रहे है, वह सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
इन संस्थाओ ने की शिरक्त
मयंक फाऊंडेशन, राधे-राधे वैल्फेयर सोसयटी, लाइफ ग्रुप, लाइफ सेवर सोसायटी, फिरोजपुर फाऊंडेशन लंगर सेवा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, भारत विकास परिषद, एग्रीड फाऊंडेशन, संकल्प फाऊंडेशन, अमित फाऊंडेशन, एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स, फिरोजपुर वैल्फेयर कल्ब, लाइफ सेवर सोसाईटी, अन्नपूर्ण सोसायटी, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, गुरू छाया सेवा समिति, खालसा गुरूद्वारा फिरोजपुर कैंट, मानस सेवा समिति, प्राचीन शिवालय मन्दिर ट्रस्ट, सांवरिया सेवा संघ, स्ट्रीम लाइन वैल्फेयर सोसायटी, साइकलिंग एसोसिएशन फिरोजपुर, हुसैनीवाला राइडर्स कल्ब, एक पहल सोसायटी, लायंस कल्ब सतलुज, मानस सेवा समिति, एनजीओ हैल्पिंग हैंड, पतंजलि योग सेवा समिति, एसबीएस बल्ड डोनर सोसायटी, वरदान वैल्फेयर सोसायटी, एकल अभियान, शीतला मन्दिर सोसायटी, सीनियर सिटीजन कौंसिल सहित शहर की प्रमुख संस्थाओ के पदाधिकारियों ने एनजीओ दिवस पर हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल मनीश पंवार ने अतिथियो का आभार जताया । इस अवसर पर वीपी मनरीत सिंह, दीपिका चोपड़ा, गगनदीप कौर, रीटा चोपड़ा, प्रीति सेठी, गायत्री, ईला, राबिया बजाज, वंदना भंडारी के अलावा सीनियर सैकेंडरी विभाग के अध्यापको ने विशेष योगदान दिया।