विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल में नवस्थापित इन्डोर शूटिंग रेंज का उद्धाटन किया गया
भारत की सुप्रसिद्ध शूटर एवं अर्जुन अवार्डी अवनीत कौर दवारा आज विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल में नवस्थापित इन्डोर शूटिंग रेंज का उद्धाटन किया गया । श्रीमती अवनीत कौर ने शुटिंग की अंतराष्ट्रीय कौच एंव जज वीरपाल कौर के साथ स्कूल की शूटिंग रेंज का शुभारंभ आधुनिक ,हथियारों द्वारा निशाना साधते हुए किया ।स्कूल की मुख्य सरपरस्त श्रीमती प्रभा भास्कर की रहनुमाई में उपरोक्त शूटिंग रेंज की स्थापना के अवसर पर श्रीमती अवनीत कौर नें इस सीमा क्षेत्र में अति आधुनिक सुविधाओं से सुशोभित विध्यालय विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल की मैनेजमेंट की जमकर प्रसंशा की ।अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती अवनीत कौर नें खेल प्रतिस्पधाओं में महिलाओं को बढ़चढ़ कर अवसर देने का आवाहन किया । श्रीमती वीरपाल कौर नें विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल की मैनेजमेंट को उपरोक्त उपलब्धि के लिए न केवल बधाई दी बल्कि भविष्य में शूटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान करने का आश्वासन भी दिया ।स्कूल के डिरेक्टर डाॅ एसएन रूद्ररा ,प्रिसिपल रोजी मेहता और चेयरमैन गौरव भास्कर नें अपने विचार व्यक्त किए एवं श्रीमती अवनीत कौर और श्रीमती वीरपाल कौर के प्रति अभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर झलकेशवर भास्कर ,समीर मित्तल ,हरिन्द्र सिंह खौसा , दविन्द्र बाजाज , अजय जौशी ,अमरजीत सिंह भौगल ,डौली भास्कर , जौहरी लाल यादव ,करुणा सक्सेना ,नेहा ,आराधना ,करीना ,सपन,सोहन ,विध्यालय के अध्यापक व विध्यार्थी उपस्थित थे।