Ferozepur News

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 18वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत महफिल ए मुशायरा में देश के कोने-काेने से पहुंचे शायरों ने पंडाल में बैठे श्रौताओं की उड़ाई सर्दी   

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 18वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत महफिल ए मुशायरा में देश के कोने-काेने से पहुंचे शायरों ने पंडाल में बैठे श्रौताओं की उड़ाई सर्दी   

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 18वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत महफिल ए मुशायरा में देश के कोने-काेने से पहुंचे शायरों ने पंडाल में बैठे श्रौताओं की उड़ाई सर्दी

वसीम बरेलवी की शायरी आसमान इतनी बुलंदी पे जो इतराता है… भूल जाता है जमीं से ही नजर आता है तो शायर मोहतरमा शबीना अदीब के शेयर खामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई-नई है, अभी तकल्लुफ है गुफ्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है ने श्रौताओं को किया मंत्रमुग्ध
 फिरोजपुर, 4.12.2022: 18वें मोहन लाल भास्कर आर्ट एंड थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत मोहन लाल भास्कर की 80वीं जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल फिरोजपुर में 3 दिसंबर, शनिवार शाम को आल इंडिया महफिल-ए-मुशायरा का आयोजन किया गया। इस महफिल ए शाम में देश के कोने-कोने से पहुंचे मशहूर शायरों ने श्रोताओं को अपनी शायरी से मंत्र मुग्ध कर दिया । इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों व सभी वर्गों से प्रतिष्ठित अतिथियों ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।
समारोह के दौरान श्रीमति प्रभा भास्कर, मुख्य सरंक्षक वी डब्लू एस, प्रो एच के गुप्ता, उप प्रधान, वी.के.मीणा, पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव रक्षा सेवाएं एवं अध्यक्ष सलाहकार बोर्ड, एमएलबी फाउंडेशन, श्री लखबीर सिंह एआईजी, काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर,वीरेंद्र अग्रवाल, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फिरोजपुर, श्री हरदीप सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फिरोजपुर,एमपी सिंह, कैप्टन अमरिंदर सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब के निजी सचिव, श्री अमर सिंह चहल ,आईपीएस, पूर्व आईजी पंजाब, श्री यशनजीत सिंह, आईआरटीएस, पंजाब सरकार के विशेष सचिव वित्त, श्रीमती प्रोमिला जायसवाल आईडीईएस, सीईओ छावनी, श्री राज जायसवाल, आईआरएस, सीमा शुल्क, लुधियाना और मुंबई से श्री प्रकाश भारद्वाज, टीना सोढ़ी, वरिंदर मोहन लाल सिंघल, सी ऐ एंड चेयरमैन जेनेसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च, समीर मित्तल, डायरेक्टर भगवती लैक्टो प्राइवेट लिमिटेड , फ़िरोज़पुर, झलकेश्वर भास्कर,गगनदीप सिंघल ने इस दौरान स्वर्गीय श्री मोहन लाल भास्कर को श्रद्धांजलि दी एवं द्वीप प्रज्वलित कर के समारोह का आगाज़ किया। इस कार्यक्रम में डा नरेश सूद एवं उषा सूद विशेष तौर पर इंग्लैंड, नाटिंघम से विशेष तौर पर इस कार्यक्रम के लिए पधारे।
गौरतलब है कि उपरोक्त कार्यक्रम पाकिस्तान में पूर्व भारतीय जासूस, शिक्षाविद, कवि व लेखक स्वर्गीय मोहन लाल भास्कर की याद में हर वर्ष उनके जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर प्रो. गुरभजन गिल को एमएलबी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस-2022 (साहित्य), वीरपाल कौर को एमएलबी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस- 2022 (खेल), रमा सेखों को एमएलबी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस- 2022 (कला एवं साहित्य), प्रो. राजेश मोहन को एमएलबी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस- 2022 (संगीत), एवं गुरप्रीत सिंह को एमएलबी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस-2022 (समाज सेवा) के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बरेली से पहुंचे शायर जनाब वसीम बरेलवी की शायरी “आसमान इतनी बुलंदी पे जो इतराता है, भूल जाता है जमीं से ही नजर आता है ” ने सभी का मन मोह लिया। शायर मोहतरमा शबीना अदीब की मशहूर शायरी “खामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई-नई है, अभी तकल्लुफ है गुफ्तगू गू में, अभी मोहब्बत नई-नई है” ने सबकी खूब तालियां बटोरी। जनाब खुशबीर सिंह शाद की शायरी “बहुत दिनों से मेरे बाम ओ दर का हिस्सा है, मेरी तरह ये उदासी भी घर का हिस्सा है।” ने सभी को वाह – वाह कहने पर मजबूर कर दिया। जनाब अतुल अजनबी दवारा पेश की गई शायरी जिक्र क्या लबो पर उसका नाम नहीं, इससे माकूल इंतेकाम नहीं, जिसे चाहिए उसे बुरा कहिए, इससे आसान कोई काम नहीं” ने सभी श्रोताओं को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया । इसी तरह जनाब यशनजीत सिंह, मोहतरमा अम्बिका सिंह रूही, मोहतरमा रमा सेखों, प्रो राजेश मोहन की शायरी ने खूब समां बाँधा।
कार्यक्रम के अंत में सिडनी से आए स्वर्गीय मोहन लाल भास्कर के पोते श्री ऋषभ भास्कर ने सभी कवियों एवं श्रोतागणों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो गुरतेज कोहरवाला,मेहर सिंह मल, हर्ष अरोड़ा,अमरजीत सिंह भोगल,अमन देवड़ा,अजय तुली,अमित धवन, हरमीत विद्यार्थी, संतोख सिंह,शलिंदर भल्ला,चरणजीत शर्मा,हर्ष भोला,नरेश खन्ना,राकेश शर्मा, हरजिंदर सिंह भुल्लर, हर्ष भोला, कमल द्रविड़,विक्रम शर्मा, सुरिंदर गोयल, डॉली भास्कर,नविता सिंघल, संजना मित्तल,प्रतिभा भास्कर एवं प्रो ऐ के सेठी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button