विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में मनाई गयी श्रद्धापूर्वक जन्माष्टमी
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में मनाई गयी श्रद्धापूर्वक जन्माष्टमी
29.8.2021: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्लेग्रुप के विद्यार्थी रंग बिरंगी पोशाको में उपस्थित हुए । इस अवसर पर स्कूल के पैटर्न इन चीफ श्री मति प्रभा भास्कर ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर जन्म लिया। धर्म को स्थापित करने के लिए श्री कृष्ण अवतरित हुए थे। कृष्णा और राधा की पोशाक पहन कर आये नन्हे मुन्हे विद्यार्थी सबका मन मोह रहे थे और उनके द्वारा श्री कृष्णा के गीतों पर नृत्य से सारा वातावरण कृष्णमयी हो गया । इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए डांडिया डेकोरेशन , हांडी डेकोरेशन , मटकी डेकोरेशन इत्यादि गतिविधियाँ करवाई गई।
इस पश्चात विद्यार्थियों द्वारा श्री कृष्णा जी को स्कूल के सभी विद्यार्थियों , अध्यापको और उप -कर्मचारियों को हिंडोला झुलाया गया और प्रसाद वितरण किया गया ।