Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में फ़िरोज़पुर पुलिस द्वारा मिशन संपर्क के अंतर्गत आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में फ़िरोज़पुर पुलिस द्वारा मिशन संपर्क के अंतर्गत आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
फिरोजपुर, 4-1-2025: फिरोजपुर पुलिस और विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त प्रयास से आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह भव्यता से संपन्न हुआ।
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मेजर जनरल शेरोन योगी, जनरल ऑफिसर इन कमांड, गोल्डन एरो डिवीजन फिरोजपुर, वीरिंदर अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फिरोजपुर, अरुण सेखरी ,मंडल आयुक्त, फिरोजपुर, फिरोजपुर रेंज के डीआईजी रणजीत सिंह ढिल्लों, अशोक कुमार, कार्यवाहक डीआईजी, फिरोजपुर, नवल कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फिरोजपुर, लखबीर सिंह, सहायक निरीक्षक जनरल, काउंटर इंटेलिजेंस, फिरोजपुर और रणधीर कुमार, पुलिस अधीक्षक, जाँच, फिरोजपुर उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट का आयोजन फिरोजपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौम्या मिश्रा के नेतृत्व में किया गया जिसमें पुलिस विभाग और विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रयासों से यह आयोजन एक नई दिशा में युवाओं को जागरूक करने का माध्यम बना
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डा गौरव सागर भास्कर ने कहा कि इस आयोजन से न केवल खेलकूद को बढ़ावा मिला बल्कि समाज में व्याप्त नशे की समस्या पर भी गंभीरता से विचार करने की प्रेरणा मिली
भास्कर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में फ़िरोज़पुर के भिन्न भिन्न 500 गावो से विलेज डिफेन्स कमेटी व् शहरी क्षेत्र के विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक वकिसान संगठनों ने मिशन संपर्क के तहत हुए नशा मुक्ति मुहिम में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
इस टूर्नामेंट में पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से 24 टीमों ने भाग लिया, जिनमे 14 टीमों ने फ़िरोज़पुर के भिन्न भिन्न गावो से इसमें भाग लिया और 10 टीमों ने पंजाब के भिन्न भिन्न कोनो से इसमें भाग लिया। इस टूर्नामेंट की खूबसूरती यह भी थी कि इसमें भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल, एस ओ जी टीम पंजाब ब्लू, फ़िरोज़पुर पुलिस रेंज, फ़िरोज़पुर के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सम्पूर्ण भारत की झलक नशे के अभियान मे पेश की
समारोह की शुरुआत में विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने गतका, भांगड़ा और मार्शल आर्ट्स जैसे पारंपरिक और आधुनिक प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भागथला ने पहला स्थान, फिरोजपुरशाह थ्री ने दूसरा, कालिया वाला ने तीसरा, और गंगा नगर ने चौथा स्थान हासिल किया जबकि भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल, एस ओ जी टीम पंजाब ब्लू, फ़िरोज़पुर पुलिस रेंज के मुक़ाबले मे फ़िरोज़पुर पुलिस रेंज की टीम विजयी रही।
मेजर जनरल शेरोन योगी ने युवाओं को खेल के माध्यम से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का भी माध्यम बनता है।”
माननीय न्यायाधीश वीरिंदर अग्रवाल ने भी टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा, “खेल युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने और उन्हें अनुशासन व टीम भावना सिखाने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन युवाओं को सही दिशा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विशेष अतिथियों ने विजेता टीम को ₹ 15,000 और उपविजेताओं को ₹ 11,000 के साथ पुरस्कृत करके उनकी सराहना की।
यह टूर्नामेंट युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास था।
इस अवसर पर रणधीर कुमार, एस पी (इन्वेस्टीगेशन), फ़िरोज़पुर, सरदार सुखविंदर सिंह, डी एस पी, फ़िरोज़पुर सिटी, सरदार फतेहसिंह बरार, डी एस पी इन्वेस्टीगेशन, सरदार सतनाम सिंह, डी एस पी, गुरुहरसहाय, कारन शर्मा, डी एस पी, ग्रामीण, राजबीर सिंह, डी एस पी, क्राइम अगेंस्ट वीमेन, साई प्रकाश, स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा, समीर मित्तल, संजना मित्तल, डॉली भास्कर, तजिंदर पाल कौर, मेहर सिंह मल,कमल द्रविड़, संतोख सिंह, रीशि शर्मा, बलदेव सिंह, सुखदेव सिंह अटारी, रमेश शरमां, लखबीर सिंह एवं हरजिंदर सिह धालीवाल मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महिमा कपूर (वाइस प्रिंसिपल, एडमिन), शिप्रा अरोड़ा (वाइस प्रिंसिपल, अकादमिक), दर्शन सिंह सिद्धू (स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर), गुरप्रीत सिंह (सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर), सपन वत्स (पी.आर.ओ.), सरबजीत सिंह(परिवहन अधिकारी), दीपक सिंगला, गुरदीप, पलविंदर सिंह, रुसतम सिंह और मंगल सिंह का पूर्ण सहयोग रहा।