Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल को सह-शिक्षक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय गौरव पुरस्कार से ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल’ के रूप में सम्मानित किया गया
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल को सह-शिक्षक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय गौरव पुरस्कार से ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल’ के रूप में सम्मानित किया गया
फ़िरोज़पुर , 24-2-2024: विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल को सह-शिक्षक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आज गुड़गाँव में भारतीय गौरव पुरस्कार से ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल’ के रूप में सम्मानित किया गया
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल की सचिव, डोली भास्कर, ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया। यह सम्मान विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधकों, अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों के समर्पण और मेहनत का प्रतीक है।
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर, डॉ एस एन रुद्रा, ने बताया कि स्कूल ने अपने समर्पित छात्रों, उनके परिश्रमी अध्यापकों, और सहयोगी अभिभावकों के साथ मिलकर यह उपलब्धि प्राप्त की है। स्कूल ने शिक्षा और सह-शिक्षक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को शिक्षित बनाने में सफलता प्राप्त की है।
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने सीमान्त क्षेत्र के होनहार छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वार्षिक छात्रवृत्ति योजना को भी लागू किया है जिससे हर साल बहुत से छात्र गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने निरंतर प्रयासों के साथ शिक्षा जगत में अकादमिक क्षेत्र के साथ ही सह-शिक्षक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित बनाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर उच्चता में आगे बढ़ाया है।
डॉ एस एन रुद्रा ने बताया कि फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से समृद्ध होकर विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने कम समय में नए आयाम स्थापित कर स्थानीय लोगों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने शिक्षा जगत के क्षेत्र में नए परिचायक के रूप में उभरते हुए मोहनलाल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवं फाउंडेशन के सरप्रस्त प्रभा भास्कर, सीए और चेयरमैन जेनिसस डेंटल कॉलेज वीरेंद्र मोहन सिंघल, सी.ए व सह-चेयरमैन जेनिसस डेंटल कालेज गगनदीप सिघंल, प्रसिद्ध औद्योगपति व सह-चेयरमैन जेनिसस डेंटल कालेज समीर मित्तल, झलकेश्वर भास्कर, सुरेंद्र गोयल, हर्ष भोला, संतोख सिंह, अमरजीत सिंह भोगल, प्रोफेसर गुरतेज कुहारवाला, अमन दियोडा, अजय तुली, अमित धवन, अनिल बांसल, हर्ष अरोड़ा, हरमीत विद्यार्थी, कमल ड्रविड, मेहर मल, डॉ नरेश खन्ना, रिकी शर्मा व शलैंदर भलला ने बधाई दी l
——-