Ferozepur News

विधायक व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने आज स्थानीय सिविल अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पोलियो रोधी बूंदे पिलाने की शुरूआत

विधायक व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने आज स्थानीय सिविल अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पोलियो रोधी बूंदे पिलाने की शुरूआत

balkar singh gill

फाजिल्का, 17 जनवरी: फाजिल्का के विधायक व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने आज स्थानीय सिविल अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पोलियो रोधी बूंदे पिलाने की शुरूआत की। इस अवसर पर फाजिल्का के सिविल सर्जन डा. जगपाल ङ्क्षसह बासी, अतिरिक्त सिविल सर्जन डा. राजेश शर्मा, डिप्टी मैडिकल कमिशनर डा. एस.के.प्रणामी, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. हंस राज मलेठिया, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. डी.के.भुक्कल, जिला मास मीडिया अधिकारी हरचरण ङ्क्षसह, सुनील सेठी, मार्कीट कमेटी फाजिल्का के पूर्व चेयरमैन अशोक जैरथ, पार्षद डा.रमेश वर्मा, जगदीश सेतिया, श्री ज्याणी के निजी सहायक बलजीत सहोता व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर डा. बासी ने बताया कि जिला फाजिल्का में 168287 बच्चों को पोलियो निरोधक बूंदे पिलाई जाएंगी। इसके लिए सारे जिले में 636 बूथ बनाए गए हैं तथा 30 ट्रांजिट टीमें लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के 2634 कर्मचारी गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल टीमें भ_ों, फैक्टरियों तथा झुग्गी झोपडिय़ों में दवाएं पिलाएंगी। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों में टीमें घर घर जाकर पोलियो रोधी बूंदे पिलाएंगी। इस अवसर पर श्री ज्याणी ने आसमान में पोलियो जागरूकता पैदा करते गर्म हवा के गुब्बारे भी छोड़े।
इस अवसर पर श्री ज्याणी ने बताया कि फाजिल्का अस्पताल में गुर्दा के रोगियों के लिए शीघ्र ही डायलसिस मशीन शुरू की जा रही है तथा एकएकाध को छोडक़र विशेषज्ञ डाक्टरों की कमीं दूर कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button