विधायक ने गांव खिलची कदीम और खिलची जदीद को डवलपमेंट के लिए दी 54 लाख रुपए की ग्रांट, प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग और इंटरलॉकिंग टाइलों पर खर्च होंगे फंड्स
सरकार के लिए हलके के विकास के लिए फंड्स की कोई कमी नहीः पिंकी
विधायक ने गांव खिलची कदीम और खिलची जदीद को डवलपमेंट के लिए दी 54 लाख रुपए की ग्रांट, प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग और इंटरलॉकिंग टाइलों पर खर्च होंगे फंड्स
सरकार के लिए हलके के विकास के लिए फंड्स की कोई कमी नहीः पिंकी
फिरोजपुर, 21 मार्च, 2020;
विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने फिरोजपुर शहरी हलके के दो गांवों खिलची कदीम और खिलची जदीद को डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए 54 लाख रुपए की ग्रांट दी है। ये राशि विधायक ने गांव में पहुंचकर गांव की पंचायतों के हवाले की। उन्होंने कहा कि हलके के विकास के लिए फंड्स की कोई कमी नहीं है। कैप्टन सरकार की तरफ से लगातार फंड्स जारी किए गए हैं। अब दो करोड़ रुपए की नई ग्रांट फिरोजपुर के गांवों के लिए जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि 30 लाख रुपए की लागत से गांव खिलची कदीम के प्राइमरी स्कूल की इमारत का कायाकल्प किया जाय़एगा। इन पैसों से स्कूल में पांच क्लास रूम, चारदीवारी समेत जरूरी साजो-सामान की खरीद की जाएगी। इसी तरह गांव को पानी की निकासी का प्रबंध करने और सड़कों को इंटरलॉकिंग टाइलों से पक्का करने के लिए 12.50 लाख रुपए की ग्रांट सौंपी गई है।
विधायक की तरफ से गांव खिलची जदीद को भी 11.50 लाख रुपए की ग्रांट इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने और पानी की निकासी का इंतजाम करने के मकसद से दी गई है। इस राशि से गांव में जलभराव और कच्ची सड़कों की समस्या का समाधान हो जाएगा। दोनों गांव की पंचायतों ने विधायक पिंकी का इतनी बड़ी ग्रांट के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सरपंच गुरनायब सिंह, सुखविंदर सिंह, बलवीर सिंह बाठ, सुखविंदर सिंह अटारी, सुरजीत सिंह सरपंच, अमर सिंह सरपंच, कुलबीर सिंह सरपंच, सतनाम सिंह सरपंच, सुखचैन सिंह सरपंच, जुगनू सरपंच समेत कई गणमान्य मौजूद थे।