विद्यार्थी विज्ञान मंथन में डीसी मॉडल स्कूल की दिव्या ने हासिल किया राज्य में तीसरा स्थान
-प्रिंसिपल ने बधाई देकर की उज्जवल भविष्य की कामना-
विद्यार्थी विज्ञान मंथन में डीसी मॉडल स्कूल की दिव्या ने हासिल किया राज्य में तीसरा स्थान
-प्रिंसिपल ने बधाई देकर की उज्जवल भविष्य की कामना-
फिरोजपुर, 18 दिसम्बर, 2023
देश के सबसे बड़े साइंस टैलेंट सर्च एगिजबिशन विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सीमावर्ती जिले की नौंवी कक्षा की छात्रा ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल करके अपने स्कूल सहित माता-पिता का नाम रोशन किया है। डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि दिव्या उनके स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा है और शुरूआती दौर से पढऩे में काफी होशियार है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता विजनता भारती संस्था द्वारा विज्ञान प्रसार जोकि भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी तथा नैशनल कौंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग -एनसीईआरटी- जोकि मिनिस्ट्री ऑफ हयूमन रिसोर्स डिवैलपमेंट के अंतर्गत कार्यरत है के सहयोग से करवाई गई। प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका मुख्य उद्देश्य कक्षा छट्टी से गयारहवी के विद्यार्थियो के मध्य विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना है। उन्होंने बताया कि छात्रा दिव्या ने पूरे राज्य में तीसरा और जिले में पहला स्थान हासिल करके स्कूल का नाम चमकाया है। दिव्या के पिता मनुज गर्ग और माता ऊमा को अपनी बेटी पर पूरा गर्व है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी जिस मेहनत के साथ पढ़ रही है, वह उसे पढ़ाने में किसी भी किस्म की कमी नहीं छोड़ेगे।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि उक्त छात्रा को अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि डीसीएम द्वारा संचालित स्कूलो में विद्यार्थियों को शुरूआती दौर से ही कम्पीटिशन एगजाम की तैयारी हेतू प्रोत्साहत किया जाता है। बच्चो को आईएएस, आईपीएस, जेईई मैन्स, जेईई एडवांस, नीट, नैशनल टैलेंट सर्च एगजामिनेशन तथा विद्यार्थी विज्ञान मंथन की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल के अनेको विद्यार्थी पिछले कई वर्षो से उक्त सभी परीक्षाओ में अव्वल आ रहे है और देश के सवोच्च शिक्षण संस्थानो में उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल कर रहे है। यह एगजाम क्लियर करने वाले विद्यार्थियो को देश के बेहतरीन आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थानो में दाखिला मिलने का सुअवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सीनियर सैकेंडरी विंग के अध्यापको की सख्त मेहनत के बलबूते ही विद्यार्थियो ने इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए है।
प्रिंसिपल याचना चावला और डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने दिव्या को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।