विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल में विंटर फिएस्टा का आयोजन
विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल में विंटर फिएस्टा का आयोजन
-नन्ने मुन्ने बच्चो ने नृत्य, स्टोरी टैलिंग से बांधा सभी का समां-
फिरोजपुर, 21 दिसम्बर, 2024:विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विंटर फिएस्टा का आयोजन किया गया, जिसमें मदर लैप के विद्यार्थियो से लेकर कक्षा तीसरी तक के बच्चो ने हिस्सा लिया। नन्ने मुन्ने विद्यार्थियो की मनमोहक प्रतिभाएं देखकर पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गुंज उठा। विंटर फिएस्टा में नरेश कुमारी, डा. पल्लवी, डा.श्वेता चुघ, प्रियंका बांसल ने जज की भूमिका निभाई।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि गुब्बारे छोडक़र फिएस्टा का आगाज किया गया और इसमें 250 से ज्यादा प्रतिभागी बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि बच्चो की मासूमियल, चंचलता ने सभी का मन जीत लिया। कार्यक्रम में बच्चो के मनोरंजन के लिए झूलो के अलावा टैटू कार्नर भी लगाया गया था। बच्चो में डांस, शो एंड टेल, स्टोरी टैलिंग के अलावा हैल्दी बेबी प्रतियोगिता भी करवाई गई।
प्रिंसिपल ने अभिभावको को स्कूल में दी जाने सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चो की शिक्षा के अलावा उनके व्यक्तिव विकास पर भी जोर दिया जात है और बच्चा हर गतिविधि में आगे रहे, इसके लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने स्कूल के नेहरू ब्लॉक में विद्यार्थियो को मिलने वाली सुविधाओ से परिचित करवाया।
ये रहे परिणाम
हैल्दी बेबी शो में प्रियाल वर्मा, नव्या, गुरकिरत सिंह ने पहला, प्रव्या ने दूसरा, कायरा ने तीसरा स्थान, शो एंड टेल प्रतियोगिता में दिव्यान ने पहला, जॉयल ने दूसरा तथा मैनेरिक ने तीसरा स्थान, डांस प्रतियोगिता में शिनोय, ह्रितवी, मानवी ने पहला, वन्या, दक्षिता, धृति ने दूसरा, दिव्यान, स्मायरा, श्रेशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसी तरह स्टोरी टेलिंग में नाज ने पहला, देविशा ने दूसरा तथा गे्रसी ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर जनरल मैनेजर मनरीत सिंह, डीजीएम गगनदीप कौर, वीपी राजेश बेरी, वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, एवीपी सीनियर सैकेंडरी दीपिका चोपड़ा, एवीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज, कोआर्डीनेटर लवीणा सिकरी, जीवन ज्योति, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर कविता शर्मा, रीटा चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।