विद्यार्थियो ने सुनाई संगीतमय रामायण की चौपाईया, दशहरे की दी बधाई
विद्यार्थियो ने सुनाई संगीतमय रामायण की चौपाईया, दशहरे की दी बधाई
फिरोजपुर, 14 अक्तुबर, 2021
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो ने संगीत, गीत, रामायण की चौपाईयो का बखान किया। प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि विद्यार्थियो राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान के संवाद किए और भगवान की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो के दशहरे के महत्तव के बारे में बताया गया और उन्हें कहा कि इसी दिन भगवान राम ने लंका के राजा रावण को मारकर सीता को उनकी बंदिश से मुक्त करवाया था। प्रिंसिपल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने से विद्यार्थियो में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना बढ़ती है। इस अवसर पर वीपी मनरीत सिंह, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर रीटा चोपड़ा, तमन्ना सहित अन्य उपस्थित थे।