विद्यार्थियो ने किया गौशाला का निरीक्षण, जीव दया का दिया संदेश
विद्यार्थियो ने किया गौशाला का निरीक्षण, जीव दया का दिया संदेश
फिरोजपुर, 6 सितम्बर, 2023
डीसीएम इंटनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शहर में गौशाला का दौरा किया और वहां गाय, नन्नी सहित छोटी बछडिय़ो और बछड़ो को चारा डालकर जीव दया का संदेश दिया। प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि शास्त्रो के मुताबिक भगवान कृष्ण गायो के मध्य ही रहते है। स्कूल प्रशासन द्वारा अनूठा कदम उठाते हुए विद्यार्थियो को गौशाला का निरीक्षण करवाया और उन्हें जीव दया का संदेश दिया।
एवीपी एक्टिविटी अर्चना ने बताया गाय हमारी संस्कृति का आधार है। बच्चो को गौशाला में लाकर गाय के दूध, गोबार और मूत्र से होने वाले लाभ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि गाय का दूध अमृत है और इसे पीने से मानव का दिमाग तेज चलता है और जिधर गाय रहती है, वहां मानव विरोध जीव बिल्कुल भी नहीं पनपते है। उन्होंने कहा कि भारतीय नस्ल की गाय पर रोजाना हाथ फेरने से आंखो की रोशनी तेज होती है और इसे सनातन संस्कृति में मां की संज्ञा भी दी गई है।
इस अवसर पर वीपी आप्रेशन गगनदीप, रीटा सहित अन्य उपस्थित थे।