Ferozepur News
विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य हेतू डीसीएम ग्रुप ने यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ आस्ट्रेलिया के साथ किया एम् ओ यू हस्ताक्षरित
विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य हेतू डीसीएम ग्रुप ने यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ आस्ट्रेलिया के साथ किया एम् ओ यू हस्ताक्षरित
फिरोजपुर, 23 मार्च, 2021: डीसीएम के विद्यार्थियो को विश्व के बड़े संस्थानों के साथ जोड़ने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ आस्ट्रेलिया के साथ मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग -एमओयू- हस्ताक्षरित किया गया है इस समझौते के अंतर्गत यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ ऑस्ट्रेलिया (यूनीसा ) द्वारा डीसीएम ग्रुप के सभी स्कूलो के विद्यार्थियो को पौटेंशियल नार्थ कोलंबिया प्रोग्राम के तहत प्रोफैशनल डेवलपमेंट के लिए विशेष रूप से गाइडैंस व काऊंसलिंग सैशन मुहैया करवाए जाएंगे। डीसीएम का कोई विद्यार्थी उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करने के लिए आस्ट्रेलिया जाना चाहता हो तो यूनिवर्सिटी द्वारा ऐसे विद्यार्थियो का मार्गदर्शन किया जाएगा और उन्हें बेहतरीन सुअवसर प्रदान किए जाएंगे।
असिस्टैंट सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने बताया कि डीसीएम ग्रुप की तरफ से सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता तथा यूनिवर्सिटी के डॉयरैक्टर इंटरनैशनल बिजनेस डिवैल्पमेंट रिशेन द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर कर खुशी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि इस समझौते का विद्यार्थियो सहित डीसीएम के अध्यापको को भी बहुमुखी लाभ मिलेगा। यूनिवर्सिटी द्वारा अध्यापको के लिए विशेष ट्रेनिंग सैशन चलाने, कॉर्पोरेट एक्टिविटी, टीचर अपस्किलिंग वर्कशॉप, एजुकेशन लीडरशिप प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर गेब्रियल रोलेन, प्रो वाईस चांसलर (इंटरनेशनल) यूनीसा, रकेल श्रॉफ, सीईओ ग्लोबल एजुकेशन सोलुशन एंड चेयरपर्सन इंडियन करियर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट कौंसिल, हैरी मैनेजर इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट (इंडियन सबकॉन्टिनेंट , मिडल ईस्ट एंड अफ्रीका ) भी मौजूद थे
डॉक्टर गोपान ने बताया कि कि छात्रों के मार्गदर्शन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा समय-समय पर डीसीएम को एकैडमिक गेस्ट स्पीकर भी मुहैया करवाए जाएंगे और विद्यार्थियो को योगयता के आधार पर विद्यार्थियो को यूनीसा वाइस चांसलर इंटरनैशनल एक्सीलैंस स्कॉलरशिप और यूनीसा इंटरनैशनल मेरिट स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
डीसीएम के पूर्व छात्रा परनीत कौर जोकि यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ आस्ट्रेलिया में बतौर युनीमेंटर कार्यरत हैं ने कहा कि डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स व यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ आस्ट्रेलिया के बीच समझौता हस्ताक्षरित होना एक ऐतिहासिक क्षण है । उन्होंने कहा अब डीसीएम के विद्यार्थी आसानी से आस्ट्रेलिया में आकर उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे । डी सी एम् ग्रुप के प्रति आभार प्रकट करते हुए परनीत कौर ने कहा कि वह भी आज इस मुकाम पर डीसीएम ग्रुप की वजह से ही पहुंची है ।
वर्णनीय है कि डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा विश्व विख्यात खान अकैडमी, अमेरिका की गलोबल स्टूडैंट एक्सचेंज कंपनी, हाऊटन अकैडमी के अतिरिक्त आईआईटी रोपड़, सीटी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी अलियांस फ्रांसैस के साथ एक एमओयू हस्ताक्षरित कर डीसीएम-अमेरिकन गलोबल स्टूडैंट एक्सचेंज प्रोग्राम भी आरम्भ किया गया है|
यहाँ ये वर्णनीय है कि जहाँ एक और डीसीएम द्वारा विद्यार्थियों को स्किल्स डिवैल्प करने की ट्रेनिंग दी जा रही है वहीं विज्ञान व तकनीक की आधुनिक प्रणाली तथा एमरजिंग कैरियर के बारे में गाइडैंस देने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर भी जोर दिया जा रहा है।