Ferozepur News

विजय दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सेना, बीएसएफ सहित युद्ध में शूरवीरता दिखाने वाले अधिकारियो का सम्मान

 

विजय दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सेना, बीएसएफ सहित युद्ध में शूरवीरता दिखाने वाले अधिकारियो का सम्मान

विजय दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सेना, बीएसएफ सहित युद्ध में शूरवीरता दिखाने वाले अधिकारियो का सम्मान
-अनिरूद्ध गुप्ता: डीसीएम गुु्रप का शुरूआती दौर से सेना के साथ अटूट रिश्ता-
फिरोजपुर, 17 दिसम्बर, 2023
विजय दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सैन्य अधिकारियो, शहीद परिवारो और युद्ध में शूरवीरता दिखाने वाले जवानो के सम्मान हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सैन्य अधिकारी एमकेएस मौली, विकास कुमार, अखिल महरोत्रा, सुदर्शन, ईपीजे विल्सन, मणि नाम्बियार, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अशोक कुमार, दीपक ठाकुर, सूबेदार चरण सिंह क्रीतिचक्र, रिटायर्ड कैप्टन बख्शीश ङ्क्षसह शौर्य चक्र, रिटायर्ड कर्नल यशपाल रामपाल सेना मैडल, रिटायर्ड हवलदार गुरनाम ङ्क्षसह सेना मैडल के अलावा शहीद सिपाही जगसीर सिंह की पत्नी मोहिन्द्रपाल कौर  विशेष रूप से उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की। प्रिंसिपल राजेश चंदेल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया और विजय दिवस की बधाई दी।
समूह के डॉयरैक्टर रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर ने बताया कि देश भक्ति के गीतो से सभी का समां बांधा। उन्होंने बताया कि डीसीएम द्वारा देश की रक्षा करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो के बच्चो के लिए रक्षक एडमिशन एंड अकैडमिक फैसिलिटेशन सैल -रफ्फाक- की स्थापना की गई है, जिसका मकसद विद्यार्थियो को बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि रफ्फाक के तहत इंडियन आर्मी, बीएसएफ, एयर फोर्स व नेवी, पैरामिल्ट्री फोर्स, केन्द्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी, एक्स सर्विसमेन, पुलिस व होमगार्ड सहित एक्स सर्विसमेन और गैलैंट्री अवार्ड विजेताओ के ग्रैंड चिल्ड्रनस को भरपूर फायदा मिलेगा।  कार्यक्रम में उपस्थित हुए सेना, बीएसएफ सहित शूरवीरता दिखाने वाले सभी सम्मान प्राप्त कर्मियो का सम्मान भी किया गया।
सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप का शुरूआती दौर से ही सेना के साथ पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर 1965 और 1971 के युद्ध में डीसीएम ग्रुप चट्टान की भांति खड़ा रहा और सेना के अलाावा लोगो की मदद में हमेशा आगे बढ़चढक़र कार्य करता रहा है।
डा. गुप्ता ने कहा कि उनका मनोरथ सीमावर्ती जिले में वह तमाम विश्व स्तरीय सुविधाए मुहैया करवाना है, जिससे विद्यार्थियो को किसी अन्य बड़े शहर में जाने की जरूरत ना पड़े। उनके द्वारा विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक ऐसी शिक्षा मुहैया करवाने पर जोर दिया जा रहा है जोकि उनके भविष्य में लाभदायी साबित हो सके।  उन्होंने कहा कि रक्षक एडमिशन एंड अकैडमिक फैसिलिटेशन सैल का उन बच्चो को ज्यादा लाभ मिलेगा, जिनके अभिभावको की अकसर ट्रांस्फर होती रहती है। देश की सेवा में जुटे कर्मचारियो के बच्चो को स्कूल में विशेष स्कॉलरशिप व कंसैशन देने के अलावा विद्यार्थियो के लिए प्रतियोगात्मक परीक्षाओ की तैयारी के लिए एक्स्ट्रा क्लॉस का प्रबंध किया गया है। अभिभावको के ट्रांस्फर होने पर बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए देश-विदेश के बेहतरीन स्कूल्स व यूनिवर्सिटी की जानकारी दी जाती और  पैरेंटस ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी समय-समय पर आयोजित होते है। उन्होंने कहा कि स्कूल में कॅरियर काऊंसलिंग व प्रसनैलाइज्ड लर्निंग प्लॉन भी होंगे, जिसका विद्यार्थियो को भरपूर लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर डॉयरैक्टर मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो, डॉयरैक्टर रिटायर्ड कर्नल पियूष बेरी, डा. सैलिन, सजल, विक्रमादित्या शर्मा सहित अन्य उपस्थि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button