वाल्मीकि भाईचारे के लोगों ने एस.डी.एम गुरुहरसहाए को सौंपा मांगपत्र
फिरोजपुर(रमेश कश्यप)श्री गुरु रविदास महाराज जी की प्रतिमा के समक्ष किसी शरारति तत्व की ओर से शराब की बोतलें रखकर उनका अपमान करने के चलते रविदासी एवं वाल्मीकि भाईचारे के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाए जाने से उक्त भाईचारे के लोगों में भारी रोष की लहर पाई जा रही है। इस निंदनीय घटना को लेकर भाईचारे के लोगों ने एक बैठक वाल्मीकि यूथ फैडरेशन के उपाध्यक्ष बिट्टू भिवाल व गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें भाईचारे के लोगों ने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए, तांकि यह लोग अगामी समय में कभी भी कोशिश ना करें। लोगों की धार्मिक भावनों को ठेस पहुंचाने वाले दोषियों को सजा दिलवाने को लेकर भारतीय वाल्मीकि यूथ वैल्फेयर के नेताओं ने एस.डी.एम गुरुहरसहाए प्रो.जसपाल सिंह गिल को मांगपत्र सौंपा. इस मौके पर अन्य के अलावा जगदीश लाल, राज कुमार, बिल्लु प्रधान, संदीप कुमार, मंगा अध्यक्ष, टोना सहोता, फूल चंद, लाली जीवां अराई आदि उपस्थित थे।