Ferozepur News

रेल मंडल कार्यालय फिरोजपुर में दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग

52 मुद्दें उठाए, 18 मुद्दों पर तुरंत निस्तारण

रेल मंडल कार्यालय फिरोजपुर में दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग

52 मुद्दें उठाए, 18 मुद्दों पर तुरंत निस्तारण

रेल मंडल कार्यालय फिरोजपुर में दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग
फिरोजपुर, 13.12.2019: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने दिनांक 12 तथा  दिसम्बर को दो दिवसीय पीएनएम मीटिंग यूआरएमयू के मंडल सचिव श्री राजेश कुमार एवं अन्य यूनियन पदाधिकारियों के साथ मंडल कार्यालय के सभागार में की । श्री अग्रवाल ने बताया कि पीएनएम मीटिंग भारतीय रेलवे प्रणाली में एक स्थायी तंत्र है जिसके द्वारा मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जा सके और औद्योगिक शांति और संबंध बनाए रखा जा सके ।

श्री अग्रवाल ने बताया कि वार्ता के दौरान कल ओपनिंग में यूआरएमयू के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के कल्याण और उनकी समस्यायों से सम्बंधित 52 मुद्दें उठाए | आज क्लोजिंग में 17 मुद्दों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण किया गया | उन्होंने बताया कि बाकि बचे मुद्दों का निराकरण भी जल्द किया जाएगा 7

इस मीटिंग में सीएमएस श्री ए. चटर्जी, एडीआरएम श्री सुखविंदर सिंह तथा एनशकेश वर्मा, वरि० मंडल अभियंता/सी श्री दिनेश कुमार सिंह, वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी युसूफ कबीर, वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक शर्मा, वरि० मंडल अभियंता विधुत श्री एच. के. शर्मा, वरि० मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे 7

Related Articles

Back to top button